बिहार गड़ेरिया मोर्चा का वीआइपी में विलय

वीआइपी कार्यालय में गुरुवार को आयोजित मिलन समारोह में बिहार गड़ेरिया मोर्चा संगठन का वीआइपी में विलय हो गया. मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष पाल ने अपने सहयोगियों के साथ वीआइपी की सदस्यता ग्रहण की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 12:35 AM
an image

पटना. वीआइपी कार्यालय में गुरुवार को आयोजित मिलन समारोह में बिहार गड़ेरिया मोर्चा संगठन का वीआइपी में विलय हो गया. मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष पाल ने अपने सहयोगियों के साथ वीआइपी की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी में आये लोगों का स्वागत करते हुए वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा है कि अपने समाज के लोगों के कल्याण के लिए संघर्ष कर रहा हूं. जिन्हें मौका नहीं मिला है उसे मौका मिले इसी सूत्र को लेकर आगे बढ़ रहा हूं. सदस्यता लेने वालों में अशोक पाल, डॉ धनजी पाल, पंकज पाल, सुधीर पाल, डॉ शंभु पाल, कृपाल पाल, लवकुश पाल, सौरव पाल, कमलेश पाल, निवास पाल, दिनकर पाल, दीपक पाल, भीम पाल, श्रीराम पाल शामिल है. मौके पर वीआइपी के प्रदेश अध्यक्ष बालगोविंद बिंद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version