पटना : कल से आम लोगों के लिए खुल जायेगा गांधी मैदान
गांधी मैदान को 12 जून से मॉर्निंग वॉक करने वाले व आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा. मॉर्निग वॉक करने वाले लोगों के लिए सुबह पांच से 10 बजे तक व आम लोगों के लिए दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक गांधी मैदान खुला रहेगा.
पटना : गांधी मैदान को 12 जून से मॉर्निंग वॉक करने वाले व आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा. मॉर्निग वॉक करने वाले लोगों के लिए सुबह पांच से 10 बजे तक व आम लोगों के लिए दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक गांधी मैदान खुला रहेगा. शाम छह बजे के बाद गांधी मैदान के अंदर प्रवेश की इजाजत नहीं होगी. यह निर्देश पटना प्रमंडल के आयुक्त एसके अग्रवाल ने बुधवार को दी. साथ ही उन्होंने वन प्रमंडल पदाधिकारी, पार्क डिवीजन के साथ गांधी मैदान का निरीक्षण भी किया और साफ-सफाई को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. गुरुवार को आयुक्त गांधी मैदान को खोलने से संबंधित सभी तैयारियों की समीक्षा करेंगे. इधर, डीएम के आदेश के बाद गांधी मैदान की साफ-सफाई शुरू कर दी गयी है. 14 मार्च से लॉकडाउन होने के बाद से ही गांधी मैदान बंद है. इसके कारण गांधी मैदान परिसर में घास काफी बढ़ गये हैं और गंदगी भी है. लेकिन, घासों को काटने के साथ ही साफ-सफाई की कार्रवाई शुरू की जा चुकी है.
भीड़ नहीं लगाने का निर्देश
प्रमंडलीय आयुक्त एसके अग्रवाल ने बताया कि गांधी मैदान को फिर से आम लोगों के लिए खोलने का निर्णय लिया गया है. जिला प्रशासन व पटना नगर निगम को गांधी मैदान में नियमित रूप से सैनिटाइज कराने व वहां काम करने वाले सभी कर्मियों को मास्क, सैनिटाइजर व साबुन आदि उपलब्ध कराने को कहा गया है. प्रमंडलीय आयुक्त ने बताया कि मैदान के अंदर भ्रमण के दौरान सभी व्यक्तियों को एक दूसरे से दूरी बनाकर रहना होगा. कोराना के संभावित संक्रमण से बचाव के लिए पार्क के किसी एक स्थल पर भीड़ नहीं लगाने का निर्देश दिया गया है. सर्दी, खांसी या बुखार का लक्षण दिखने पर वैसे लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. तेज भ्रमण, जॉगिंग या दौड़ने के क्रम में फेस मास्क का उपयोग अनिवार्य नहीं है. लेकिन, धीरे-धीरे चलने व बैठने के समय में मास्क लगाना अनिवार्य होगा.
सीसीटीवी से होगी निगरानी, बिना मास्क के नहीं मिलेगी इंट्री
गांधी मैदान के अंदर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी. साथ ही बिना मास्क के अंदर प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जायेगी. मॉर्निंगवॉक करने वाले या आम लोगों को मास्क लगा कर गांधी मैदान परिसर में प्रवेश करना होगा. इसके लिए पुलिस बल की भी तैनाती की जायेगी.
ये भी दिये गये हैं निर्देश
– गांधी मैदान में घूमते समय पान, मसाला, गुटखा, तंबाकू आदि का सेवन व थूकने पर मनाही है.
– 65 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, अन्य रोगों से पीड़ित व्यक्ति व 10 साल से कम आयु के बच्चों का परिसर में प्रवेश वर्जित रहेगा. क्योंकि, ऐसे लोगों में कोरोना के संक्रमण का खतरा सबसे अधिक है.
– कोई भी व्यक्ति गांधी मैदान में घूमने के दौरान अगर नियमों का पालन नहीं करेगा, तो उस पर जुर्माना लगेगा.