बिहार को मिले पांच आइपीएस, प्रशिक्षण के लिए जिला आवंटित
बिहार को पांच आइपीएस के अधिकारी मिले हैं. इन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण को लेकर जिला आवंटित कर दिया गया है.
पटना. बिहार को पांच आइपीएस के अधिकारी मिले हैं. इन्हें व्यावहारिक प्रशिक्षण को लेकर जिला आवंटित कर दिया गया है. पांच आइपीएस में चार पदाधिकारी 2022 बैच के , जबकि एक 2023 बैच के हैं. 2022 बैच की शैलजा को वैशाली, संकेत कुमार को सारण, गरिमा को मुजफ्फरपुर, साक्षी को बेगूसराय और कोमल मीणा को दरभंगा जिला आवंटित किया गया है. पांच आइपीएस में तीन शैलजा, संकेत और साक्षी बिहार मूल के, गरिमा हरियाणा मूल की और कोमल दिल्ली की हैं. 29 सप्ताह के जिला व्यावहारिक प्रशिक्षण के बाद ये पदाधिकारी पुनः नौ सप्ताह के लिए फेज टू प्रशिक्षण के लिए एनपीए हैदराबाद जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है