स्कूल ड्रेस के लिए बिहार को 4000 करोड़ का ऑर्डर
बिहार में पहली बार आयोजित की गयी टेक्सटाइल इन्वेस्टर मीट में 22 निवेशकों ने बिहार में टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश के लिए गहरी रुचि दिखायी है.
टेक्सटाइल इन्वेस्टर मीट. 22 निवेशकों ने दिखायी रुचि, राज्य में करेंगे निवेश
मुजफ्फरपुर और भागलपुर बनेगा टेक्सटाइल हब
संवाददाता, पटना
बिहार में पहली बार आयोजित की गयी टेक्सटाइल इन्वेस्टर मीट में 22 निवेशकों ने बिहार में टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश के लिए गहरी रुचि दिखायी है. इसके लिए उन्होंने औपचारिक प्रतिबद्धता ‘लेटर ऑफ इंटेंट’ के जरिये जाहिर की है. इनमें से कुछ निवेशक कुछ दिनों के लिए बिहार में ही रुककर निवेश की संभावना तलाशने के लिए फील्ड विजिट कर रहे हैं. कार्यक्रम की शुरुआत में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने संयुक्त रूप से टेक्सटाइल मीट का शुभारंभ किया. पटना के ताज सिटी सेंटर में मीट को संबोधित करते हुए केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह ने राज्य सरकार के एक फैसले का हवाला देते हुए कहा कि सरकार की तरफ से 4000 करोड़ की स्कूल ड्रेस का निर्माण बिहार की गारमेंट फैक्ट्रियों से ही कराया जायेगा. इसी तरह दूसरे विभागों के जरूरी उत्पाद भी बिहार की इंडस्ट्रीज से बनवाये जायेंगे. कहा कि मुजफ्फरपुर को टैक्सटाइल हब के रूप में विकसित किया जायेगा. भागलपुर के रेशम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाये जायेंगे.
बिहार में निवेशकों के लिए व्यापक अवसर : विजय सिन्हा
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने इस बात पर जोर दिया कि बिहार निवेशकों के लिए व्यापक निवेश के अवसर प्रदान करता है, बिहार सरकार एवं भारत सरकार दोनों निवेशकों का पूरा समर्थन करने के लिए तैयार हैं. बिहार सरकार के उद्योग एवं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र ने बताया कि इस टेक्सटाइल इन्वेस्टर्स मीट का मकसद राज्य के वस्त्र क्षेत्र में विशाल संभावनाओं को दिखाना, निवेश आकर्षित करना और रोजगार के अवसर पैदा करना है. इस दौरान उन्होंने राज्य में उन्नत टेक्सटाइल तकनीक के लिए सरकार की पहलुओं पर भी प्रकाश डाला. एपरल एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल के अध्यक्ष सुधीर सेखरी ने बिहार की निर्माण और निर्यात की महत्वपूर्ण संभावनाओं पर जोर दिया. कहा कि यद्यपि भारत के कुल निर्यात में राज्य की हिस्सेदारी कम है, लेकिन बिहार की नयी नीति का उद्देश्य वस्त्र क्षेत्र के लिए विभिन्न समर्थन प्रदान करके इसे बढ़ाना है.
100 से अधिक टेक्सटाइ
इस दौरान भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय की सचिव रचना शाह ने कहा कि बिहार इस क्षेत्र में अग्रणी बनने के लिए आदर्श स्थिति में है. उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने बिहार सरकार की औद्योगिक पृष्ठभूमि की चर्चा की. मीट में भारत और विदेश से 100 से अधिक टेक्सटाइल औद्योगिक केंद्रों की उपस्थिति रही. इस आयोजन में प्रमुख कंपनियां जैसे कि जेडी गिरी (शाही एक्सपोर्ट्स), अंकुर त्रिवेदी (अरविंद मिल्स), पल्लब बनर्जी (पर्ल ग्लोबल), सुधीर ढींगरा (ओरिएंट क्राफ्ट लिमिटेड), अजय सरदाना (रिलायंस) और अन्य प्रमुख व्यक्ति शामिल थे. इस बैठक में वस्त्र मंत्रालय के प्रमुख अधिकारियों में सचिव रचना शाह, अतिरिक्त रोहित कंसल, निदेशक अनिल कुमार, पंजाब के विशेष मुख्य सचिव वीके सिंह और बिहार के अतिरिक्त्त मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक विशेष रूप से मौजूद रहे. ल केंद्रों ने लिया भाग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है