Bihar Gold Silver Rate : बिहार में सस्ता हुआ सोना चांदी, दिवाली से पहले खरीदने का बेहतरीन मौका
बिहार के सर्राफा बाजार में 11 अक्टूबर को सोने और चांदी की कीमतों में कमी देखने को मिली है. यहां 11 अक्तूबर को सोने का भाव गिर कर 47600 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. तो वहीं चांदी की कीमत 61000 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई है.
पटना. घरेलू सर्राफा बाजार में नवरात्रि के बाद से सोने की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला है. सात अक्तूबर को 22 कैरेट सोने की कीमत 48600 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई थी. तो वहीं 10 अक्तूबर को सोने का भाव 48200 रुपये था, लेकिन 11 अक्तूबर को सोना का भाव गिर कर 47600 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. एक दिन में सोने के भाव में 600 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट दर्ज की गयी है.
कीमतें और बढ़ने की संभावना
पिछले पांच दिन में देखा जाये तो सोने की कीमतों में प्रति 10 ग्राम 300 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. वहीं ज्वेलर्स की मानें तो धनतेरस-दिवाली के साथ आगामी शादियों के सीजन में सोने की कीमतें और बढ़ने की संभावना है. बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट के साथ डॉलर में आयी कमजोरी से सोने के दाम बढ़े हैं.
500 रुपये प्रति ग्राम की गिरावट
दूसरी ओर सात अक्तूबर को चांदी की कीमत 64000 रुपये प्रति किलो थी. जो की दस अक्तूबर को घटकर 61500 रुपये प्रति किलो हो गई थी. 11 अक्तूबर को चांदी की कीमत 61000 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई है. इस तरह एक दिन में 500 रुपये प्रति ग्राम की गिरावट दर्ज की गयी. इस तरह देखा जाये तो पांच दिन में चांदी के भाव में 1000 रुपये प्रति किलो का इजाफा हुआ है.
Also Read: Simultala School : सिमुलतला आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए 20 अक्टूबर को परीक्षा, एडमिट कार्ड जारी
एक नजर में सोना 22 कैरेट (प्रति दस ग्राम)
-
3 अक्तूबर – 47300
-
7 अक्तूबर – 48700
-
8 अक्तूबर – 48600
-
10 अक्तूबर -48200
-
11 अक्तूबर – 47600
एक नजर में चांदी (प्रति किलो)
-
3 अक्तूबर – 60000
-
7 अक्तूबर -64000
-
8 अक्तूबर – 63000
-
10 अक्तूबर – 61500
-
11 अक्तूबर – 61000