20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वित्तीय वर्ष 2024-25 में अभी तक बिहार को केंद्र से मिले 28334 करोड़

वित्तीय वर्ष 2024-25 में अभी तक बिहार को केंद्र से 28334 करोड़ मिला है. इसमें केंद्रीय करों के हिस्सेदारी के रूप में 28 हजार करोड़ और मनरेगा के लिए 334 करोड़ रुपये मिले हैं.

जून में केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में बिहार को मिले एक साथ दो किस्त संवाददाता,पटना वित्तीय वर्ष 2024-25 में अभी तक बिहार को केंद्र से 28334 करोड़ मिला है. इसमें केंद्रीय करों के हिस्सेदारी के रूप में 28 हजार करोड़ और मनरेगा के लिए 334 करोड़ रुपये मिले हैं. बिहार को जून महीने में केंद्रीय करों की हिस्सेदारी के दो किस्त के रूप में 14,056 करोड़ रुपये मिले हैं.इससे विकासात्मक कार्य और पूंजीगत कार्यों में तेजी आयेगी,जबकि अप्रैल में 7028 करोड़ और मई में 7028 करोड़ मिले थे.दरअसल, वित्त आयोग के फॉर्मूले के तहत राज्यों को केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में हर महीने की 10 तारीख को केंद्र से दी जाती है.यह राशि बजट में राज्यों के लिए किये गये प्रावधान के अनुसार दी जाती है, लेकिन केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक प्रावधान यह किया है कि जिस अनुपात में केंद्र के खजाने में राशि आयेगी,उसी अनुपात में राज्यों को भेज दी जायेगी. उल्लेखनीय है कि 2024 के लिए राजस्व राशि का नियमित हस्तांतरण करने के अलावा जून महीने में एक अतिरिक्त किस्त भी जारी की गयी है.केंद्र सरकार द्वारा जुटाए गये करों का 41 प्रतिशत हिस्सा वित्त वर्ष के दौरान राज्यों के बीच 14 किस्तों में हस्तांतरित किया जाता है. इससे पहले भी एक साथ दो किस्त मिले हैं इससे पहले भी केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में राज्यों को एक साथ दो किस्त मिले थे. वर्ष 2023-24 के जून में और वर्ष 2022-23 के अगस्त महीने में एक साथ दो किस्त मिले थे. वित्त वर्ष 2024-25 के अंतरिम बजट में राज्यों को करों के हस्तांतरण में बिहार को 113000 करोड़ मिलने की उम्मीद: वित्त वर्ष 2024-25 के अंतरिम बजट में राज्यों को करों के हस्तांतरण के लिए 12,19,783 करोड़ रुपये का प्रावधान है.इस राशि के हस्तांतरण के साथ वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 जून तक राज्यों को कुल 2,79,500 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है. बिहार को इसी फाॅर्मूले के अनुसार किस्तों में करों में हिस्सेदारी के रूप में राशि आवंटित की जाती है. चालू वित्तीय वर्ष में बिहार के लिए केंद्रीय करों की हिस्सेदारी के रूप में 113000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. अभी तक पड़ोसी राज्यों को केंद्रीय करों में मिली हिस्सेदारी राज्य जून महीने में मिली राशि अब तक मिली राशि उत्तर प्रदेश 25069.88 50139.76 बिहार 14056.12 28112.24 पश्चिम बंगाल 10513.46 21026.92 झारखंड 4621.58 9243.16 राशि करोड़ में है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें