Bihar: ‘आलोचना करने वाले बताएं आपने बिहार को क्या दिया’, सीएम नीतीश के मंत्री ने विपक्षी दलों को बताया सरकार का एजेंडा
Bihar: बिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने कहा है कि जिनको बिहार के लिए हुई घोषणाओं से दिक्कत है वो बताएं कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो बिहार की दुर्गति क्यों थी.
Bihar: बिहार सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रेम कुमार ने शनिवार को पेश हुए बजट को ऐतिहासिक बताया है. बिहार को केंद्रीय बजट में कई बड़ी सौगातें मिली हैं, जिनसे राज्य के विकास में महत्वपूर्ण बदलाव आएगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने बजट में राज्य का विशेष ध्यान रखा है. प्रेम कुमार ने रविवार को आजादी के बाद बिहार पिछड़ गया था, लेकिन अब बिहार को विकास के नए मौके मिल रहे हैं. बिहार के लिए सबसे महत्वपूर्ण घोषणाओं में से एक है मखाना बोर्ड का गठन. यह बोर्ड उत्तर बिहार के मखाना उत्पादकों के हितों की रक्षा करेगा और उन्हें उचित मूल्य दिलाने का काम करेगा. उत्तर बिहार के मखाना उत्पादकों की मेहनत का उचित मूल्य मिलना बेहद जरूरी है. इसके लिए मखाना बोर्ड का गठन किया गया है, ताकि उनके उत्पादों को बेहतर ब्रांडिंग मिल सके और उन्हें अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहचान मिल सके.
हर सेक्टर को मिली प्राथमिकी
मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बजट में गरीबों के लिए आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया गया है. सरकार ने गरीबों के लिए आवास योजना, आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं को सुलभ बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं. इसके साथ ही, हर सेक्टर में विकास को प्राथमिकता दी गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
विपक्ष को बताया सरकार का एजेंडा
मंत्री प्रेम कुमार ने बजट पर सवाल उठा रहे विपक्षी दलों को जवाब देते हुए कहा कि जो लोग बजट की आलोचना कर रहे हैं, उनकी सरकार 50 साल तक केंद्र में थी और लालू यादव ने 15 साल तक बिहार में शासन किया. तो क्या हुआ बिहार का? आज हम एनडीए सरकार में हैं और हमारा एजेंडा केवल विकास का है. बिहार में सुशासन और अच्छे काम हो रहे हैं, जनता इसका समर्थन कर रही है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हमने पिछले चुनावों में बड़ी जीत हासिल की है और आने वाले चुनावों में भी हम जनता के बीच विकास का संदेश लेकर जाएंगे. हमारा मुख्य उद्देश्य गरीबों, महिलाओं, युवाओं, किसानों और हर वर्ग के लिए योजनाओं का विस्तार करना है.
इसे भी पढ़ें: बिहार के लोग चाह रहे होंगे कि चुनाव हर साल आए ताकि… शिवसेना एमपी ने बजट पर साधा निशाना