पटना : बिहार के 8.78 करोड़ उपभोक्ताओं को अगले तीन माह और जुलाई से सितंबर तक मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जाये. खाद्य उपभोक्ता विभाग ने इस आशय का एक प्रस्ताव केंद्रीय खाद्य विभाग को भेजा है. केंद्रीय खाद्य मंत्री राम विलास पासवान को भेजे गये प्रस्ताव में कहा गया है कि बिहार में कोरोना का संकट अभी टला नहीं है. बाहर से मजदूरों की संख्या भी बढ़ी है. ऐसे में तीन माह और फ्री खाद्यान्न दिया जाना चाहिए. इससे पहले अप्रैल से जून तक के लिए फ्री खाद्यान्न आवंटित किया जा चुका है.
बिहार के खाद्य मंत्री मदन सहनी ने बताया कि केंद्र को प्रस्ताव भेज दिया गया है. हमने तथ्यों के साथ यह मांग रखी है.लोगों को अगले तीन माह और खाद्यान्न दिये जाने की बेहद सख्त जरूरत है. उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि राज्यों के करोड़ों उपभोक्ताओं के मद्देनजर उनकी मांग स्वीकार कर ली जायेगी. इससे पहले कोरोना के चलते उपजी स्थिति के मद्देनजर केंद्र ने बिहार सहित सभी राज्यों को अप्रैल,मई और जून के लिए फ्री खाद्यान्न दिया. इसके लिए राज्य को करीब 12.96 लाख टन खाद्यान्न मुहैया कराया.