25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सरकार ने धनतेरस पर दिया तोहफा, छठ से पहले सूखा प्रभावित किसानों के खाते में जाएंगे रुपये

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहत के शुभारंभ के दौरान सीएम ने सभी जिलों के डीएम से एक एक कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. जिला अधिकारियों से बात करने के बाद सीएम ने कार्यक्रम के दौरान रिमोट से सभी जिलों को राशि भेजी.

बिहार सरकार ने दिवाली से पहले धनतेरस के मौके पर राज्य के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. राज्य के कई किसान इस बार सूखे की मार झेल रहे हैं. इन्हीं किसानों को सहायता पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा किसानों को प्रति परिवार 3500 रुपये की राशि दी जानी है. यह राशि छठ महापर्व के पहले सभी किसानों के खाते में पहुंच जाने की संभावना है. इस सूखा राहत का शुभारंभ आज सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किया.

सीएम ने रिमोट से भेजी राशि 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राहत के शुभारंभ के दौरान सीएम ने सभी जिलों के डीएम से एक एक कर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. जिला अधिकारियों से बात करने के बाद सीएम ने कार्यक्रम के दौरान रिमोट से सभी जिलों को राशि भेजी. इस योजना के तहत पहले चरण में जिलों को 500 करोड़ रुपये की राशि भेजी गई है. धनतेरस के मौके पर इसकी घोषणा होने से सूखे की मार झेल रहे किसानों में खुशी है.

500 करोड़ की राशि मंजूर 

कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने चीफ सेक्रेटरी को सूखा राहत के तहत वितरित की जाने वाली राशि का मॉनिटरिंग करने का निर्देश भी दिया. इसके साथ ही सीएम ने सभी जिले के डीएम को भी यह निर्देश दिया की राहत राशि किसानों तक छठ पर्व से पहले पहुंच जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि वित विभाग ने अभी इसके लिए 500 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. जरूरत पड़ने पर और भी रुपये दी जाएंगे. सीएम ने आज से ही राहत की राशि वितरित करने का भी निर्देश दे दिया है.

तेजस्वी यादव का ट्वीट 

कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने राहत राशि के बारे में ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि दीपावली और लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा से पूर्व आज बिहार के 11 सूखा प्रभावित जिलों के 96 प्रखंडों के 7841 राजस्व ग्रामों के अंतर्गत आने वाले प्रभावित परिवारों के 204280 लाभुकों के खाते में 3500 रुपये प्रति परिवार की दर से विशेष सहायता राशि के वितरण कार्य का आज शुभारंभ किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें