Loading election data...

बिहार : कोरोना से मरने वालों के परिजनों को राज्य सरकार ने दी आर्थिक मदद, दिया 4 लाख का मुआवजा

बिहार में अब तक 2394 मरीज मिल चुके है, वहीं 12 लोगों की मौत भी हो चुकी है. बिहार सरकार कोरोना वायरस से मरने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग दे रही है.

By Rajat Kumar | May 24, 2020 11:45 AM

पटना : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. राज्य में अब तक 2394 मरीज मिल चुके है, वहीं 12 लोगों की मौत भी हो चुकी है. बिहार सरकार कोरोना वायरस से मरने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग दे रही है. बिहार सरकार के जनसंपर्क विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार ने वैशाली औक खगड़िया में कोरोना वायरस से मरने वालों के परिजनों को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहयोग दिया.

बता दें कि बिहार सरकार ने मार्च में ही ये ऐलान कर दिया था कि कोरोना वायरस से मरने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपये मुआवजा दिया जायेगा और संक्रमित लोगों के इलाज का पूरा खर्च मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से दिया जाएगा. बता दें कि इससे पहले केन्द्र सरकार ने कोरोना वायरस से मौत होने पर स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फंड से मृतकों के परिजनों को 4 लाख की मुआवजा राशि देने का ऐलान किया था.

Next Article

Exit mobile version