Loading election data...

बिहार सरकार दे रही है UPSC प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले को 1 लाख रुपये, जानें आवेदन करने की प्रक्रिया

यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाली अभ्यर्थियों को बिहार सरकार एक लाख रुपये प्रदान करेगी. यह धनराशि महिला एवं बाल विकास निगम की तरफ से दी जाएगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2022 7:36 PM

बिहार सरकार अब UPSC सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाली महिलाओं को प्रोत्साहन राशि देगी. सरकार सामान्य वर्ग और पिछड़े वर्ग की महिला अभ्यार्थियों को एक लाख रुपये देगी. यह राशि बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास निगम की तरफ से दी जाएगी. यह धनराशि सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना के तहत दी जाएगी. इसके लिए विभाग ने नोटिस जारी कर आवेदन मांगा है.

31 जुलाई तक आवेदन

इस योजना का लाभ उठाने के लिए योग्य महिला अभ्यर्थी wdc.bih.nic.in/Careers.aspx पर जाकर 31 जुलाई तक आवेदन कर सकती हैं. इस योजना में सामान्य वर्ग और पिछड़ा वर्ग की उन महिलाएं को 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी, जिन्होंने यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास की है. यह पैसा उम्मीदवार को एकसाथ दिया जाएगा ताकि अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा की तैयारी में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो.

बिहार सरकार दे रही है upsc प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले को 1 लाख रुपये, जानें आवेदन करने की प्रक्रिया 2
Also Read: JDU नेता उपेन्द्र कुशवाहा का बड़ा बयान, बोले बिहार में NDA मतलब नीतीश कुमार क्या है योग्यता 
  • सिर्फ महिला अभ्यर्थी इस योजना का लाभ उठा सकती हैं

  • अभ्यर्थी बिहार राज्य का स्थाई निवासी हो

  • यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2022 पास की हो

  • किसी भी अभ्यर्थी को इस योजना का लाभ एक ही बार मिलेगा

  • पहले से किसी सरकारी/ लोक उपक्रम/ राज्य सरकार द्वारा वित्त संपोषित संस्थान की सेवा में कार्यरत/ नियोजित अभ्यर्थी इस योजना के लिए पत्र नहीं होंगे

आवेदन के लिए क्या है जरूरी 

योजना में आवेदन करने के समय अभ्यर्थियों को वेबसाईट पर अपनी फोटो, हस्ताक्षर, एडमिट कार्ड की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी, पिछड़ा वर्ग की श्रेणी का जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र, स्वयं के नाम से एक्टिव बैंक पासबुक (जिसमें खाता संख्या व आईएफएससी कोड साफ साफ लिखा हो) या हस्ताक्षरित कैंसल्ड चेक की स्कैन कॉपियां अपलोड करनी होगी. अभ्यर्थी के पास एक ई मेल आईडी भी होना जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version