19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार सरकार पत्रकारों के दे रही है बीमा योजना का लाभ, 11 अक्टूबर से पहले करें आवेदन

बिहार राज्य पत्रकार बीमा योजना 2014 के लिए इच्छुक नए एवं पात्र पत्रकार विहित प्रपत्र में जरूरी सूचना और कागजात के साथ नवीकरण प्रपत्र भरकर वार्षिक प्रीमियम की राशि 4071 रुपये का डिमाण्ड ड्राफ्ट बना कर जमा करना होगा.

बिहार के पत्रकारों के लिए बीमा संबंधित एक जरूरी खबर आयी है. बिहार राज्य पत्रकार बीमा योजना 2014 के तहत वर्ष 2022-23 के लिए बीमा कवर एवं नवीकरण की तिथि आ गई है. इसके लिए इच्छुक पत्रकार एवं मीडिया कर्मी 11 अक्टूबर से पहले निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं. बिहार राज्य सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी किया है.

आधिकारिक वेबसाइट 

पत्रकार बीमा योजना के संबंध में नए आवेदन एवं नवीनीकरण के लिए विभिन्न निर्धारित प्रपत्र एवं बीमा योजना संबंधित नियम और शर्त बिहार राज्य सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.state.bihar.gov.in/prdbihar पर उपलब्ध है. पात्र एवं इच्छुक पत्रकार यहां से बीमा संबंधित सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

डिमाण्ड ड्राफ्ट से जमा होगी प्रीमियम 

बिहार राज्य पत्रकार बीमा योजना 2014 के लिए इच्छुक नए एवं पात्र पत्रकार विहित प्रपत्र में जरूरी सूचना और कागजात के साथ वार्षिक प्रीमियम की राशि 4071 रुपये का डिमाण्ड ड्राफ्ट बना कर जमा करेंगें. वहीं पहले से बीमित पत्रकार सिर्फ नवीकरण प्रपत्र भरकर वार्षिक प्रीमियम की राशि 4071 रुपये का डिमाण्ड ड्राफ्ट बना कर जमा करेंगे. यह राशि बिहार सरकार के जन सम्पर्क विभाग के पास जाएगी.

Undefined
बिहार सरकार पत्रकारों के दे रही है बीमा योजना का लाभ, 11 अक्टूबर से पहले करें आवेदन 2
11 अक्टूबर है आखिरी तारीख 

डिमांड ड्राफ्ट DIRECTOR INFORMATION & PUBLIC RELATIONS DEPARTMENT, GOVERNMENT OF BIHAR payable at भारतीय स्टेट बैंक, सिंचाई भवन, पटना को अटैच करते हुए 11 अक्टूबर तक संबंधित जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं.

Also Read: लालू यादव ने कहा- मैं चाहता हूं कि तेजस्वी संभाले बिहार की जिम्मेदारी, और सब मिल कर देश चलाएं नगद और चेक से प्रीमियम राशि स्वीकार नहीं की जाएगी

बीमा के लिए आवेदन कर रहे पत्रकार किसी भी परिस्थिति में नगद अथवा चेक से प्रीमियम राशि नहीं देंगे क्योंकि वो स्वीकार नहीं की जाएगी. इसके साथ ही निर्धारित तिथि के बाद बीमा के लिए आवेदन को स्वीकार नहीं किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें