23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में सिंचाई के लिए सरकार दे रही है सब्सिडी, इस दिन तक करें आवेदन…

बिहार सरकार 30 अक्टूबर तक किसानों को ऑनलाइन और ऑफलाइन डीजल पर अनुदान दे रही है. शिवहर के जिला कृषि पदाधिकारी रितेश रंजन ने कहा कि किसान इसको लेकर फटाफट आवेदन करें.

बिहार के किसान इन दिनों मौसम की मार से परेशान हो रहे हैं.इस साल फिर खरीफ की ताक पर मौसम ने दगा दे दिया है. खेतों में रोपे गए धान की फसल भी अब सूखने लगे हैं.जिसको लेकर आसमान की ओर किसान बारिश के लिए टकटकी लगाए हुए हैं.ऐसी परिस्थितियों में किसानों को अपने फसल को बचाने के लिए खेतों में निजी पंपसेट के माध्यम से सिंचाई व पटवन करने में जुटे हैं.

बिहार सरकार और कृषि विकास परेशान किसानों को थोड़ी राहत दे रही है. जिसको लेकर शिवहर के जिला कृषि पदाधिकारी रितेश रंजन ने बताया कि सरकार ने 30 अक्टूबर तक किसानों को ऑनलाइन और ऑफलाइन डीजल अनुदान देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ें… Bihar Museum: राम-सीता की पेंटिंग बना रही ये मुस्लिम महिला, आस्था से जुड़े सवाल पर दिया ये जवाब….

किसानों को 1 लीटर डीजल पर 75 रुपये की दर से अधिकतम 3 पटवन के लिए किसानों को अनुदान की राशि दी जाएगी.जो कि 1 एकड़ के लिए अधिकतम 2250 रुपये राशि का अनुदान विभाग देगी. एक किसान को अधिकतम 8 एकड़ तक के लिए अनुदान राशि दी जाएगी.

सरकार यह अनुदान की राशि रैयर और गैर- रैयत दोनों को देगी.वही डीजल अनुदान लाभ लेने के लिए किसानों को जहां अनुदान लिए हुए अपने नजदीकी पेट्रोल पंप से डीजल की खरीदारी करने पर रसीद लेने के दौरान किसानों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित करवाना होगा.

उन्होंने यह भी बताया कि किसानों द्वारा विभाग में जमा किए गए आवेदन के बाद कृषि समन्वयकों द्वारा सत्यापन किया जाएगा. जिसके बाद अनुदान की राशि किसानों के दिए गए बैंक खाते में भेजी जाएगी.इसके लिए किसानों को आगामी 3 अक्टूबर तक सिंचाई के लिए क्रय किए गए डीजल का रसीद ही मान्य होगा.डीजल अनुदान के लिए अभी तक 170 आवेदन प्राप्त हुए हैं.जिसमें लगभग 60 आवेदन को वेरिफाई कर लिया गया है.


Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें