सरकार ने एक साथ किए कई transfer, सूची में मृतक भी शामिल, लेटर वायरल होने पर सरकार ने लिया एक्शन

राज्य सरकार ने बुधवार को एक साथ कई तबादले किए हैं. इसमें एक मृतक कृषि पदाधिकारी का भी तबादला किया गया है. सरकार के तबादले की सूची नेट पर अपलोड करने के साथ ही यह लिस्ट तेजी से वायरल होने लगा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2021 7:18 PM

पटना. राज्य सरकार ने बुधवार को एक साथ कई तबादले किए हैं. इसमें एक मृतक कृषि पदाधिकारी (agricultural officer) का भी तबादला किया गया है. सरकार के तबादले की सूची नेट पर अपलोड करने के साथ ही यह लिस्ट तेजी से वायरल होने लगा है. इसकी जैसे ही सरकार को सूचना मिली सरकार ने अपनी गलती को सुधारते हुए अरुण कुमार शर्मा के तबादले को रद्द कर दिया.

दरअसल, दो महीना पहले ही कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार शर्मा की कोरोना से संक्रमित होने के कारण हो गया था. सरकार की ओर से बुधवार को जारी तबादले की लिस्ट में उनको पटना जिला से भोजपुर जिला में तबादला कर दिया गया है. इसके बाद से यह लिस्ट तेजी से वायरल होने लगी है.

बताते चलें कि अरुण कुमार शर्मा पटना जिले के नौबतपुर में पदस्थापित थे. आज जारी लिस्ट में उनको भोजपुर जिला के चौगाई प्रखंड कृषि पदाधिकारी के रूप में किया है. मूल रूप से नवादा के रहने वाले अरुण कुमार शर्मा का निधन दो महीना पहले 27 अप्रैल को हो गई थी. नौबतपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अरुण कुमार शर्मा के कोरोना से संक्रमित होने के बाद उनका इलाज राजधानी पटना स्थित जक्कनपुर के श्री राज ट्रस्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वहां पर ही उन्होंने अपनी अन्तिम सांस भी ली थी.

Next Article

Exit mobile version