Bihar Teacher: बिहार सरकार इन शिक्षकों को करेगी सम्मानित, प्रक्रिया शुरू
Bihar Teacher: बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को हर महीने सम्मानित किया जायेगा. इसका मकसद सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक माहौल में सकारात्मक बदलाव लाना है.
Bihar Teacher: बिहार सरकार ने फैसला लिया है कि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को हर महीने सम्मानित किया जायेगा. इस फैसले से राज्य के सरकारी स्कूलों में पोस्टेड शिक्षक ईमानदारी से काम करने को प्रोत्साहित होंगे. इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. बताया जा रहा है कि शिक्षकों को नवंबर की उपलब्धि पर दिसंबर में सम्मानित किया जायेगा. हर महीने शिक्षकों को सम्मानित करने का काम किया जायेगा.
क्या बोले शिक्षा पदाधिकारी
शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि शिक्षकों को यह सम्मान एक आदर्श स्कूल स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा. सम्मानित होने वाले शिक्षक से अन्य शिक्षक प्रेरित होंगे. प्रत्येक शिक्षक को अपने कर्तव्य के प्रति गंभीर होना चाहिए. शिक्षक चाह लेंगे तो स्कूलों के शैक्षणिक माहौल में बदलाव किया जा सकता है. सरकार अपने स्तर से स्कूलों को हर तरह की सुविधा मुहैया करा रही है.
प्रत्येक महीने की 10 तारीख तक अपलोड किया जायेगा
जिन शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा, वे अपनी उपलब्धि शिक्षा विभाग इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करेंगे. इसमें शिक्षकों द्वारा किये अच्छे कार्य का फोटोग्राफ, वीडियो, डेटा आदि अपलोड किया जायेगा. शिक्षकों द्वारा किये कार्यों को पोर्टल पर प्रत्येक महीने की 10 तारीख तक अपलोड किया जायेगा. शिक्षक अपनी उपलब्धि खुद अपलोड करेंगे. इसके लिए शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को मार्गदर्शिका भेजी गयी है.
इसे भी पढ़ें: Gaya: रेल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, नागपुर से 38 लैपटॉप चोरी करने वाले दो आरोपी धराये