23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू-राबड़ी और तेजस्वी से बिहार के राज्यपाल की क्यों हुई थी मुलाकात? आरिफ मोहम्मद खान ने खुद बताया…

Bihar Politics: बिहार के राज्यपाल ने लालू यादव-राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से मुलाकात क्यों की थी. इसके पीछे की हकीकत उन्होंने खुद बतायी है.

बिहार की सियासत अभी गरमायी हुई है. बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान पटना में राबड़ी आवास पहुंचे और लालू परिवार से मुलाकात की तो तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे. लगे हाथ राजद सुप्रीमो ने नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला होने वाला बयान देकर सियासी कयासों को और बल दे दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी लालू यादव के ऑफर पर अपनी प्रतिक्रिया दी और ऐसे बयानों को इग्नोर करने की बात कही. इधर, लालू यादव से मुलाकात के सवाल पर बिहार के राज्यपाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

राज्यपाल ने लालू परिवार से मुलाकात पर क्या कहा?

बिहार के राज्यपाल ने बृहस्पतिवार को शपथ लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत की. समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, राज्यपाल ने बुधवार शाम को लालू प्रसाद के आवास पर हुई मुलाकात और उससे पहले राजभवन में तेजस्वी यादव से मुलाकात के सवाल पर कहा कि ‘अगर आप किसी जगह जाते हैं जहां आपके पुराने जानकार भी हैं, तो क्या आप उनसे मिलना नहीं चाहेंगे.? जिन्हें मैं 1975 से जानता हूं क्या उनके साथ कुछ समय बिताना नहीं चाहूंगा? मुझे आश्चर्य है कि इसमें क्या संदिग्ध है?’सभी चीजों को राजनीति के चश्मे से न देखने का आग्रह उन्होंने मीडिया से किया.

ALSO READ: BPSC अभ्यर्थियों के समर्थन में बिहार बंद कराने निकले पप्पू यादव के समर्थक, ट्रेन रोककर किया प्रदर्शन

जब नीतीश कुमार से हुआ सवाल तो राज्यपाल ने किया हस्तक्षेप

इधर, लालू यादव ने जब नीतीश कुमार को ऑफर दिया तो इसपर मीडिया ने मुख्यमंत्री से भी उनकी प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की. राज्यपाल के शपथ ग्रहण समारोह में आए मुख्यमंत्री ने इस सवाल पर केवल यह कहा- “क्या बोल रहे हैं…छोड़िये न… वहीं जब सीएम से यह पूछा गया कि ‘क्या राज्य सरकार अपना कार्यकाल पूरा कर पाएगी?’ तो राज्यपाल ने बीच में टोकते हुए कहा- ‘इस तरह के सवाल पूछने का यह सही समय नहीं है.आज खुशी का दिन है.हमें सिर्फ अच्छी चीजों के बारे में बात करनी चाहिए.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें