Bihar Corona News: बिहार में 24 घंटे के अंदर वापस लिए गए संग्रहालय, स्टेडियम और जिम बंद करने के आदेश, जानें हाईकोर्ट के निर्देश…
बिहार में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने राज्य के सभी संग्रहालय, पुरातात्विक स्थल, स्मारक, स्टेडियम और जिम आदि को बंद करने का आदेश 24 घंटे के अंदर ही वापस ले लिया. खेल आयोजनों और प्रशिक्षण पर लगी रोक भी हटा ली गयी है. इस बाबत शनिवार को नया आदेश जारी कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, बिना आपदा प्रबंधन समूह से विचार-विमर्श किये, विभागीय स्तर पर आदेश जारी कर दिया गया था.जल्द ही राज्य सरकार के स्तर पर विचार- विमर्श कर समेकित रूप से नया आदेश जारी किया जायेगा.
बिहार में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ने राज्य के सभी संग्रहालय, पुरातात्विक स्थल, स्मारक, स्टेडियम और जिम आदि को बंद करने का आदेश 24 घंटे के अंदर ही वापस ले लिया. खेल आयोजनों और प्रशिक्षण पर लगी रोक भी हटा ली गयी है. इस बाबत शनिवार को नया आदेश जारी कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, बिना आपदा प्रबंधन समूह से विचार-विमर्श किये, विभागीय स्तर पर आदेश जारी कर दिया गया था.जल्द ही राज्य सरकार के स्तर पर विचार- विमर्श कर समेकित रूप से नया आदेश जारी किया जायेगा.
पटना हाइकोर्ट ने दिया निर्देश
सूबे में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए पटना हाइकोर्ट ने शनिवार को केंद्र और राज्य सरकार को युद्ध स्तर पर काम करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने दोनों सरकारों से कहा कि वह इस बात का ध्यान रखें कि ऑक्सीजन या इमरजेंसी दवा की किल्लत के कारण किसी भी कोविड मरीज की मौत न हो. शनिवार को पौने चार घंटे तक हुई मैराथन सुनवाई में न्यायमूर्ति चक्रधारी शरण सिंह व न्यायमूर्ति मोहित कुमार शाह की खंडपीठ ने राज्य सरकार को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. इस मामले की अगली सुनवाई सोमवार 19 अप्रैल को फिर की जायेगी.
क्या-क्या निर्देश दिये कोर्ट ने
-ऑक्सीजन का भंडारण इतना हो कि किसी भी मरीज की मौत ऑक्सीजन की किल्लत से नहीं हो
-रेमडेसिविर की किल्लत को सोमवार तक खत्म करें
-बिहटा के इएसआइसी अस्पताल में ज्यादा से ज्यादा बेड लगवाएं.
-राज्य में आरटीपीसीआर टेस्ट बढ़ाया जाये.
Also Read: Bihar Corona News: बिहार में कोरोना के 7870 नये मरीज, एक दिन में हुई 34 मौतें, कंट्रोल रूम बनाकर स्वास्थ्य विभाग ने लिए ये फैसले…
रोज नये रिकॉर्ड बना रहा कोरोना
बता दें कि बिहार में कोरोना रोज नये रिकॉर्ड कायम कर रहा है. शनिवार को भी सबसे अधिक 7870 नये मामले दर्ज किये गये. वहीं कोरोना से शनिवार को 34 लोगों की मौत हो गयी. इसमें पटना में सबसे अधिक 1898 नये मामले सामने आये. इस बीच राज्य में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्धता के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक कंट्रोल रूम बनाया है. विभाग के विशेष सचिव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की टीम ऑक्सीजन उपलब्धता की मॉनिटरिंग कर रही है.
Posted By: Thakur Shaktilochan