Bihar: नालंदा में चुनाव से पहले गरजी बंदूक, बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

Bihar: बिहार के नालंदा में चुनावी प्रचार के बीच यहां बेखौफ बदमाशों ने घर लौट रहे बुजुर्ग को गोलियों से छलनी कर दिया. मामला चिकसौरा थाना क्षेत्र के हुडारी गांव का है.

By Ashish Jha | May 30, 2024 12:40 PM
an image

Bihar: नालंदा: बिहार के नालंदा में चुनावी प्रचार के बीच गोलियों की आवाज भी सुनने को मिल रही है. यहां बेखौफ बदमाशों ने घर लौट रहे बुजुर्ग को गोलियों से छलनी कर दिया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश घटनास्थल से फरार हो गए. मामला चिकसौरा थाना क्षेत्र के हुडारी गांव का है. जिला प्रशासन एक जून को लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से स्वक्ष वातावरण में कराने की तैयारी में है, तो दूसरी ओर इस हत्या की वारदात ने बदमाशों द्वारा पुलिस को खुली चुनौती दी है.

पीठ में मारी एक के बाद एक तीन गोली

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि हुडारी गांव निवासी छटू बिंद के 60 वर्षीय पुत्र रामजी बिंद पक्के रास्ते से घर लौट रहे थे. इस दौरान बाइक से आए अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग का पीछा किया. जैसे ही बाइक सवार उसके पास पहुंचे, उन बाइक सवार ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. गोलीबारी में शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. बदमाशों ने रामजी बिंद को पीठ में सटा कर तीन गोली मारी है. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

Also Read: Sarhasa : बिहार के इस अनोखे मंदिर में ब्राह्मण नहीं होते पुरोहित, नाई कराते हैं पूजा

जमीन विवाद में हुई हत्या

घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार, चिकसौरा थाना अध्यक्ष बब्बन कुमार और करायपरसुराय थाना अध्यक्ष अमित कुमार सिंह पहुंच कर जांच में जुट गए हैं. फिल्हाल शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया मामला जमीन से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, जिसे लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है. हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने कहा कि घटनास्थल पर पहुंचने पर पता चला की बुजुर्ग को बदमाशों ने तीन गोली मारी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. परिजनों ने जमीन विवाद में हत्या का आरोप लगाया है.

Exit mobile version