लापरवाही!, स्वास्थ्य विभाग ने जिन्हें बनाया शेखपुरा का नया सिविल सर्जन उनकी पिछले महीने हो चुकी है मौत
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने अपने एक फैसले से सबको चौंका दिया है. सोमवार को राज्य के 12 जिलों में नये सिविल सर्जनों की तैनाती की है. लेकिन इन नये तैनाती में एक जिला ऐसा है जहां के नये सिविल सर्जन की चर्चा वहां के हर लोगों के बीच है. दरअसल विभाग ने शेखपुरा में जिस नये सिविल सर्जन(civil surgeon sheikhpura) की तैनाती की है उनका देहांत भी हो गया है.
बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने अपने एक फैसले से सबको चौंका दिया है. सोमवार को राज्य के 12 जिलों में नये सिविल सर्जनों की तैनाती की है. लेकिन इन नये तैनाती में एक जिला ऐसा है जहां के नये सिविल सर्जन की चर्चा वहां के हर लोगों के बीच है. दरअसल विभाग ने शेखपुरा में जिस नये सिविल सर्जन(civil surgeon sheikhpura) की तैनाती की है उनका देहांत भी हो गया है.
राज्य मुख्यालय से जारी अधिसूचना के अनुसार, डॉ. रामनारायण राम को शेखपुरा में सिविल सर्जन पद पर तैनात किया गया है. लेकिन डॉ. रामनारायण राम का निधन एक महीना पहले ही हो चुका है. वो रोहतास में पदस्थापित थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले महीने वो कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. जिसके बाद उनका देहांत हो गया था.
स्वास्थ्य महकमे की इस चूक की चर्चा तेजी से लोगों के बीच फैल रही है. विभाग की किरकिरी एक बार फिर ऐसे फैसले के कारण हो रही है. वो बिक्रमगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (Primary Health Center) के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी थे जिनका देहांत फरवरी महिने में हो गया था. 8 फरवरी को यहां के डॉक्टरों ने शोक सभा भी रखी थी और उन्हें श्रद्धांजलि दी थी.
Also Read: BREAKING: बिहार के बेतिया जिला में तेज रफ्तार कार और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर, तीन की मौत
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को राज्य के 12 जिलों में नये सिविल सर्जनों की तैनाती की है. विभाग ने नये सिविल सर्जनों को अविलंब नव पदस्थापित जिले में योगदान करने का निर्देश दिया है.
Posted By: Thakur Shaktilochan