कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, पल्स पोलियो अभियान के दौरान टीका नहीं लेने वालों की होगी पहचान
बिहार में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विबबग अलर्ट हो चुका है. अब पल्स पोलियो अभियान से जुड़े स्वास्थ्य कर्मी घर घर जाकर पता लगाएंगे की किसने वैक्सीन नहीं लिया है.
बिहार में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार अलर्ट हो चुकी है. राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 100 के पार जा चुकी है. ऐसे में अब स्वास्थ्य कर्मी पल्स पोलियो अभियान के दौरान घर घर जाकर टीका नहीं लेने वालों का भी पता लगाएंगे. इसके साथ ही राज्य में हर घर दस्तक अभियान की भी शुरुआत की गई है.
हर घर दस्तक अभियान
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने विश्व रक्तदान दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि देश के अन्य राज्यों में कोरोना मरीजों की संख्या में थोड़ी बढ़ोतरी होने की जानकारी मिली है. हम लोग कोरोना को लेकर पहले से ही पूरी तरह सचेत हैं. उन्होंने बताया की राज्य में 1 जून से हर घर दस्तक अभियान की शुरुआत की गई है, जिसमें हमारी टीम घर-घर जाकर कोरोना टीका लगा रही है.
पल्स पोलियो अभियान के दौरान की जाएगी पहचान
राज्य में 19 जून से शुरू हो रहे पल्स पोलियो अभियान से जुड़ी स्वास्थ्य कर्मियों की टीम भी घर घर जाकर यह पता करेगी की कितने लोगों ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज, कितने लोगो ने दूसरा डोज और कितने लोगों ने बूस्टर डोज नहीं लिया है. जिसके बाद पोलियो टीम कोरोना के टीम को यह जानकारी देगी.
बिहार में कभी भी सैंपल की संख्या कम नहीं हुई
इसके साथ ही मंगल पांडे ने कहा कि अभी देश के कुछ राज्यों में कोरोना के मामले बढ़े हैं. कोरोना के केस कम होने के बाद कुछ जगहों पर कोरोना की टेटिंग कम कर दी गई थी, लेकिन बिहार में कभी भी सैंपल की संख्या कम नहीं हुई. उन्होंने कहा कि जो भी जरूरी व्यवस्था होनी चाहिए वह की जा रही है. बिहार में बूस्टर डोज को भी फ्री कर दिया गया है.
कोरोना जांच में सख्ती
पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच सख्ती से करवाया जा रहा है. जिन शहरों में करोना का संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, वहां से आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच शुरू कर दी गई है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम एयरपोर्ट पर अलर्ट है. एयरपोर्ट परिसर में भी बिना मास्क के लोग यहां-वहां न घूम सकें, इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक कर रहा है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.