बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय ने एमबीबीएस 2024 के टॉप छह विद्यार्थियों को दिया मेडल व प्रशस्ति पत्र
बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से मधुबनी मेडिकल कॉलेज, मधुबनी की जहरा जकी को एनाटॉमी विषय में, नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पटना के सौरभ तिवारी को फिजियोलॉजी विषय में और पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल की कोमल कुमारी को बायोकेमिस्ट्री विषय का प्रथम पुरस्कार दिया गया.
बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार राज्य के मेडिकल कॉलेज अस्पतालों से प्रथम प्रोफेशनल एमबीबीएस परीक्षा (2024) पास करनेवाले विद्यार्थियों को रविवार को मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया. विश्वविद्यालय के कुलपति डा सुरेंद्र नाथ सिन्हा द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के बाद मेडल प्रदान किया.
विश्वविद्यालय के असिस्टेंट रजिस्ट्रार डा संतोष कुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से जिन विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया उसमें ओवर ऑल विषयों में टॉप करनेवाले विद्यार्थियों के साथ ही विभिन्न तीन विषयों में प्रथम स्थान पानेवाले विद्यार्थियों को भी मेडल दिया गया.
उन्होंने बताया कि जिन विद्यार्थियों को ओवरऑल विषयों में सम्मानित किया गया उसमें पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल की कोमल कुमारी को प्रथम स्थान, नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पटना के मान्या रंजन को द्वितीय स्थान और पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल की समृद्धि भारती को तीसरा स्थान के लिए मेडल दिया गया.
इसके अलावा विषयवार मेडल में मधुबनी मेडिकल कॉलेज, मधुबनी की जहरा जकी को एनाटॉमी विषय में, नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल, पटना के सौरभ तिवारी को फिजियोलॉजी विषय में और पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल की कोमल कुमारी को बायोकेमिस्ट्री विषय का प्रथम पुरस्कार दिया गया. सम्मान समारोह के मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव विमलेश कुमार झा, परीक्षा नियंत्रक सत्यप्रकाश, वित्त अधिकारी अमरेंद्र कुमार पांडेय सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.