शादी के बाद सुहागरात के लिए अक्सर नए शादीशुदा जोड़े कई तरह के सपने संजोये रहते है. नवदंपति के जीवन में सुहागरात की काफी अहमियत होती है. इस मौके पर पति-पत्नी एक दूसरे को समझने की कोशिश करते है साथ ही जीवनभर साथ निभाने का वादा भी करते हैं. अगर यह सपने किसी बुरे ख्वाब में बदल जाए तो कैसा लगेगा.
बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसी सुहागरात हुई जिसके बारे में आप जानकार हैरान रह जाएंगे. यहां पति का आरोप है कि सुहागरात में दुल्हन ने उसकी चप्पलों से पिटाई कर डाली. मतलब जो नहीं होना था वही हो गया. वहीं दूसरी तरफ पत्नी का दावा है कि ससुरालवालों ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया. इस घटना से दोनों पक्ष आमने-सामने हैं. दुल्हन माता-पिता संग दूल्हे के घर के बाहर धरने पर बैठ गई हैं.
पटना में एक रिटायर्ड रेल अधिकारी के घर के बाहर 2 दिनों से उनकी बहू अपने मायके वालों के साथ धरने पर बैठी हैं. बहू का आरोप है कि वह अपने ससुराल में रहना चाहती हैं, लेकिन ससुरालवाले घर में रखने को तैयार नहीं हैं. बहू के साथ उनके माता-पिता और अन्य परिजन भी धरने पर बैठे हैं.
दूसरी तरफ, रिटायर्ड रेल अधिकारी विजय सिंह, उनकी पत्नी चमेली देवी और बेटे रोहित का आरोप है कि धरने पर बैठने के नाम पर बहू और उनके परिवार वालों ने घर का बिजली कनेक्शन काट दिया है और पानी की सप्लाई भी बंद कर दी है.
Also Read: भोजपुरी सिंगिंग सेन्सेशन खेसारी लाल यादव का नया गाना हुआ रिलीज, 3 घंटे में मिले 4 लाख से ज्यादा व्यूज
दरअसल, साल 2019 में पटना के राजीव नगर के रहने वाले रोहित की शादी धूम-धड़ाके गाजेबाजे के साथ स्मिता नाम की लड़की से हुई थी. स्मिता का आरोप है कि उसके मायकेवालों ने रोहित के घरवालों की मांग पर अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज दिया. लेकिन शादी के 5 महीने के अंदर ही उसे और दहेज लाने के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा और ससुराल से बाहर तक निकाल दिया गया. इसके बाद दो दिन पहले स्मिता अपने ससुराल के बाहर धरने पर बैठ गई. उसका कहना है कि वो ससुराल में रहना चाहती है लेकिन उसके ससुराल के लोग स्मिता को घर में घुसने तक नहीं दे रहे.