Bihar IAS Transfer: बिहार में 2 आईएएस का ट्रांसफर, 3 को मिला अतिरिक्त प्रभार
पटना प्रमंडल के कमिश्नर अब मयंक बरबड़े होंगे और कुमार रवि अब मुख्यमंत्री के सचिव होंगे. इसके अलावा बिहार में तीन अन्य अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
Bihar IAS Transfer: बिहार के प्रशासनिक महकमे में रविवार को दो आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया और तीन आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसके अलावा उद्योग विभाग के निवर्तमान अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक को राज्य सरकार ने रिलीव कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.
कुमार रवि बनाए गए मुख्यमंत्री के सचिव
जारी अधिसूचना के अनुसार मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक बरबड़े को पटना प्रमंडल का आयुक्त (कमिश्नर) बनाया गया है. जबकि पटना प्रमंडल के आयुक्त कुमार रवि को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है. अगले आदेश तक कुमार रवि भवन निर्माण विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे.
इन अधिकारियों को दिया गया अतिरिक्त प्रभार
- मगध प्रमंडल के आयुक्त की जिम्मेदारी गया के जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम को दी गयी है. वे बीपार्ड के अपर महानिदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे. त्यागराजन एसएम 2011 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
- ग्रामीण विकास विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल को अगले आदेश तक ऊर्जा विभाग के सचिव और बिजली कंपनी (बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लमिटेड) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. पंकज पाल 2002 बैच के आईएएस अफसर हैं.
- वन एवं पर्यावरण विभाग के सचिव वंदना प्रेयसी को उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वंदना प्रेयसी आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार (आइडा) के भी चार्ज में रहेंगी.
ये भी पढ़ें: बिहार में जब्त कैलिफोर्नियम की सच्चाई आई सामने, जांच के बाद BARC के वैज्ञानिकों ने किया खुलासा
संदीप पौंड्रिक को केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति के लिये राज्य सरकार ने किया रिलीव
वहीं, आईएएस अधिकारी और उद्योग विभाग के निवर्तमान अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक को राज्य सरकार ने रिलीव कर दिया है. वे केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा रहे हैं. वे केंद्रीय लौह अयस्क मंत्रालय में वह सचिव बनाए गए हैं. संदीप पौंड्रिक बिहार कैडर के 1993 बैच के अधिकारी है.
ये भी देखें: बिहार में घर के दरवाजे तक पहुंचा नदियों का पानी