बिहार में अवैध बालू उत्खनन मामले में विजिलेंस की कार्रवाई लगातार जारी है. आज पटना में निगरानी की टीम ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता कौंतेय कुमार के घर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि पिछले चार घंटे से चल रही छापेमारी में उनके फ्लैट से करीब 12 लाख रुपये नकद, लाखों रुपये की ज्वेलरी, कई जमीनों की डीड सहित अन्य इंवेस्टमेंट से जुड़े डॉक्यूमेंट्स मिले हैं.
निगरानी विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पथ निर्माण विभाग में गुलजारबाग डिवीजन में पोस्टेड कौंतेय कुमार के घर पर विजिलेंस के डीएसपी सुरेंद्र कुमार महुआर के नेतृत्व में छापेमारी की गई. यह छापेमारी उनके पटना स्थित आवास पर की गई है. बिहार में बालू उत्खनन से जुड़े मामले में लगातार विजिलेंस की टीम छापेमारी कर रही है.
वहीं डीएसपी सुरेंद्र कुमार महुआर ने बताया कि अब तक की पड़ताल में काफी कुछ मिला है. कैश की गिनती हो रही है. बरामद ज्वेलरी, जमीन और दूसरे जगहों पर किए गए इंवेस्टमेंट का मिलान किया जा रहा है. विजिलेंस की यह कार्रवाई दो-तीन दिन पहले ही होने वाली थी लेकिन एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पटना में नहीं थे.
विजिलेंस मुख्यालय के अनुसार कौतेय कुमार ने 01 करोड़ 76 लाख 83 हजार रुपये की अवैध संपत्ति अर्जित की है. इनके खिलाफ विजिलेंस ने आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है.
Posted By : Avinish Mishra