Bihar Weather: 4 नवंबर से बदलेगा बिहार में मौसम का मिजाज, IMD ने बताया छठ के समय कैसा रहा हाल

Bihar Weather: बिहार में गर्मी का असर अभी भी दिख रहा है. आमतौर पर नवंबर महीने में तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की जाती थी. लेकिन इस वर्ष ऐसा देखने को नहीं मिला है.

By Paritosh Shahi | November 2, 2024 5:30 PM

Bihar Weather: दिवाली पर्व ख़त्म हो चुका है लेकिन बिहार में अभी भी ठंड ने दस्तक नहीं दी है. दिन में अभी भी लोग फैन चला रहे हैं. दोपहर के समय लोग बिना एसी चलाये नहीं रह पा रहे हैं. मौसम विभाग का भी मानना है कि इस बार नवंबर महीने के पहले हफ्ते में तापमान काफी अधिक है. आमतौर पर इस समय न्यूनतम तापमान 20 डिग्री तक हो जाता था, लेकिन इस साल अभी भी यह 20 डिग्री से ऊपर रह रहा है.

4 नवंबर से बदलेगा बिहार का मौसम

मौसम विभाग (IMD) ने अपने अपडेट में कहा कि अभी बिहार में मौसम में बड़ा बदलाव नहीं दिखेगा. लेकिन धीरे-धीरे ठंड का असर दिखना शुरू होगा. वहीं, 4 नवंबर के बाद से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और 15 नवंबर के बाद से ठंड का असर पूरी तरह से बिहार में दिखने लगेगा.

बता दें कि बिहार में 1 नवंबर को दिन का तापमान काफी अधिक रहा. कई जिलों में अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक जैसे-जैसे उत्तर पूर्वी हवा का प्रभाव बढ़ेगा तो ठंड का असर भी दिखने लगेगा. ठंड का असर छठ के दिन दिख सकता है.

मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने बताया कि 4 नवंबर (सोमवार) के बाद से धीरे-धीरे तापमान में गिरावट होने लगेगी. IMD ने शुक्रवार को लेकर जारी किये रिपोर्ट में बताया कि राजधानी पटना में पिछले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें: Patna: गया, भोजपुर, नवादा समेत आठ जिलों में बनेंगे तालाब व सिंचाई कूप, किसानों के लिए गुड न्यूज

Next Article

Exit mobile version