19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: जहानाबाद में पुलिस का जवान ही निकला लुटेरा, ट्रेन पकड़ने आए यात्री पर की थी फायरिंग

Bihar: बिहार के जहानाबाद में एक पुलिस के जवान को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के जवान पर आरोप है कि उसने एक ट्रेन यात्री से लूटपाट करने की कोशिश की. विरोध करने पर पुलिस के जवान ने फायरिंग की.

Bihar: जहानाबाद. पटना-गया रेल खंड के बेला स्टेशन पर यात्री से लूट की कोशिश और फायरिंग मामले में जीआरपी पुलिस ने बिहार पुलिस के एक सिपाही को गिरफ्तार किया है. घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने इस कांड में शामिल मुख्य अभियुक्त को काफी जद्दोजहद के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पकड़ा गया आरोपी बिहार पुलिस का जवान सिंटू कुमार उर्फ संटू कुमार बताया जाता है. आरोपी रोहतास जिले के डिहरी पुलिस लाइन में पदस्थापित है.

तीन थानों की मदद से पकड़ा गया पुलिस का जवान

पुलिस ने तीन थानों की मदद से उसे मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मोगलबिगहा गांव से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. दरअसल, जीआरपी थाने की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कांड का मुख्य आरोपी अपनी फुआ के घर छुपा हुआ है. जिसके बाद जीआरपी थाने की पुलिस ने मखदुमपुर और उमता धरनई थाने की मदद से लूट के प्रयास और गोलीबारी की एक घटना में शामिल मुख्य आरोपी को धर दबोचा.

पैसेंजर पर की थी फायरिंग

बीते माह उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 18 मार्च को अहले सुबह बेलागंज रेलवे स्टेशन पर पटना-सिंगरौली जाने वाली ट्रेन पकड़ने आए एक यात्री से लूटपाट की कोशिश की थी. इस कोशिश में नाकाम इन अपराध कर्मियों ने तीन राउंड फायरिंग भी की थी. जिसके बाद पीड़ित यात्री ने जहानाबाद जीआरपी में मामला दर्ज कराया गया था. छानबीन के क्रम में टेहटा थाना क्षेत्र के सरेन गांव के रहने वाले और रोहतास पुलिस लाइन में पद स्थापित पुलिसकर्मी संटू कुमार के रूप में आरोपी की पहचाव हुई.

Also Read: Bihar: राबड़ी देवी ने बहू राजश्री को सिखाया चक्की चलाना, तेजस्वी की पत्नी ने इंस्टा पर शेयर की फीलिंग

फिलहाल सस्पेंड चल रहा जवान

इस संबंध में जीआरपी प्रभारी दीप नारायण यादव ने बताया कि टेक्निकल सर्विलांस के जरिए घटना में शामिल एक अन्य अपराधी को पांच दिन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. इस घटना में शामिल अन्य अज्ञात अपराधियों के बारे में छानबीन की जा रही है और जल्द ही उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा. जहां तक आरोपी पुलिस जवान की बात है तो संटू कुमार पुलिस की नौकरी प्राप्त करने से पहले भी कई लूटपाट की घटना में शामिल रहता था. वह फिलहाल सस्पेंड चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें