खदान नीलामी मानचित्र में पहली बार बिहार: विजय सिन्हा
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को कहा है कि देश में खदान नीलामी मानचित्र (ऑक्शन मैप) में पहली बार बिहार का प्रवेश होना गौरव की बात है.
संवाददाता,पटना
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बुधवार को कहा है कि देश में खदान नीलामी मानचित्र (ऑक्शन मैप) में पहली बार बिहार का प्रवेश होना गौरव की बात है. केंद्र सरकार द्वारा खनन- उत्खनन विषय पर हैदराबाद में 20 जुलाई 2024 को सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.
इसमें देश के कुल आठ क्रिटिकल मिनरल ब्लॉक की सफल बोली लगाने वालों की भी घोषणा होगी. इन आठ ब्लॉक में से तीन ब्लॉक बिहार के हैं. इनमें ग्लूकोनाइट, निकेल, क्रोमियम और प्लैटिनम ग्रुप ऑफ एलीमेंट के संभावित खान हैं. श्री सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार के खनन इकोसिस्टम विजन के कारण बिहार के राजस्व में बढ़ोतरी के साथ ही रोजगार सृजन भी होगा. इन तीनों खदानों को शुरू करने पर राज्य का तीव्र आर्थिक विकास और निवेश की संभावना में काफी वृद्धि होगी. केंद्र सरकार ने खनन नियमावली 1957 में 2015 से महत्वपूर्ण संशोधन किए हैं. इन संशोधनों का उद्देश्य खनिज क्षेत्र को निवेशकों के लिए खोलना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है