26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Weather : बिहार में कड़ाके की ठंड से अभी राहत के आसार नहीं, रात के पारे में लगातार हो रही गिरावट

आइएमडी के मुताबिक यह शीत लहर की स्थिति है. जहां तक उच्चतम तापमान का सवाल है, बुधवार की तुलना में गुरुवार के दिन कुछ समय चटकदार धूप निकलने की वजह से पारे में आंशिक वृद्धि दर्ज की गयी है. इसके बावजूद पूरे प्रदेश में उच्चतम तापमान सामान्य या इससे कम ही रहा है.

बिहार लगातार तीसरे दिन शीत लहर की चपेट में रहा. हिमालय की वादियों से छू कर आ रही उत्तरी-पछुआ हवाओं की गलन ने पारे को ऊपर नहीं उठने दिया. यही वजह है कि इस सीजन में गुरुवार की रात सबसे ठंडी महसूस की गयी. सबौर/भागलपुर में इस सीजन का सबसे कम तापमान में 5.4 डिग्री सेल्सियस रहा. बीते रोज बुधवार को गया में राज्य का सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस था. अगले चौबीस घंटे कमोबेश यही स्थिति रहने के आसार हैं.

बुधवार-गुरुवार की रात सबसे सर्द

आइएमडी के मुताबिक यह शीत लहर की स्थिति है. जहां तक उच्चतम तापमान का सवाल है, बुधवार की तुलना में गुरुवार के दिन कुछ समय चटकदार धूप निकलने की वजह से पारे में आंशिक वृद्धि दर्ज की गयी है. इसके बावजूद पूरे प्रदेश में उच्चतम तापमान सामान्य या इससे कम ही रहा है. बुधवार-गुरुवार की दरम्यान रात राज्य के तीन-चौथाई जिलों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है.

सबौर रहा सबसे ठंडा

गुरुवार को सबसे न्यूनतम तापमान सबौर में सबसे कम 5.4 डिग्री सेल्सियस के अलावा गया और पूसा में 6.4, बांका में 6.5, पुपरी /सीतामढ़ी में 6.7, औरंगाबाद में 7.3, बेगूसराइ और मोतिहारी में 7.5, शेखपुरा में 7.7, खगड़िया में 7.8, जीरादेइ/सीवान, रोहतास/डेहरी , और वाल्मीकि नगर में 8, पूर्णिया में 8.7 और नवादा में 8.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. इसी तरह भागलपुर में न्यूनतम तापमान 9, मुजफ्फरपुर में 10.1 , फारबिसगंज में 9.2, कटिहार में 9.8 , अगवानपुर में 9.3 और किशनगंज में 9.5 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया है. इनमें से करीब छह जिलों में शीत दिवस घोषित किया गया है. इस तरह अपवाद एक-दो जगह छोड़ दें, तो समूचे बिहार में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो से छह डिग्री कम दर्ज किया गया है. हालांकि शुक्रवार को ठंड से कुछ राहत मिल सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें