बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कोराेना योद्धाओं को करेगा सम्मानित

कोरोना महामारी से लड़ाई में आगे की पंक्ति में वीर योद्धाओं की हिम्मत, समर्पण, मेहनत, सेवाभाव सबसे बड़ी ताकत रही है

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2020 1:10 AM

पटना : कोरोना महामारी से लड़ाई में आगे की पंक्ति में वीर योद्धाओं की हिम्मत, समर्पण, मेहनत, सेवाभाव सबसे बड़ी ताकत रही है. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उन तमाम लोगों के द्वारा प्रदान की गयी सेवा के लिए धन्यवाद देते हुए उनका सम्मान करेगा.

एसोसिएशन के अध्यक्ष राम लाल खेतान ने कहा कि कोरोना आपदा में राज्य सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, डॉक्टर तथा पारा मेडिकल स्टाफ, नगर निगमकर्मी, सफाईकर्मी, समाचारपत्र बांटने वाले हॉकर, स्वयंसेवी संगठन एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा निश्चित रूप से प्रशंसनीय कार्य किया गया है.

एसोसिएशन ने गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव, डीजीपी, प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम को पत्र लिखकर उत्कृष्ट सेवा देने वाले दस लोगों की सूची मांगी है, ताकि उन्हें सम्मानित कर सकें.

Next Article

Exit mobile version