बिहार में निवेश को मिलेगा बढ़ावा, कोलकाता, पटना के बाद अब मुंबई में होगा इन्वेस्टर मीट, केंद्रीय मंत्री भी होंगे शामिल
उद्योग विभाग दिसंबर में बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024- इन्वेस्टर मीट का आयोजन करेगा. इससे पहले निवेशकों को आकर्षित करने के लिए देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. कोलकाता और पटना में कार्यक्रम हो चुका है, अब 13 अगस्त को मुंबई में कार्यक्रम होना है.
Bihar Investor Meet: बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024- इन्वेस्टर मीट का आयोजन 11 और 12 दिसंबर को राजधानी पटना में किया जाएगा. जहां कई उद्योगपति और निवेशक जुटेंगे. निवेशकों को आकर्षित करने के लिए उद्योग विभाग देश के विभिन्न शहरों में मीटिंग आयोजित कर रहा है. हाल ही में पहले कोलकाता और फिर पटना में ऐसी ही मीट आयोजित की गई थी. अब बिहार बिजनेस कनेक्ट के तहत अगली मीट 13 अगस्त 2024 को मुंबई में होने जा रही है. यह जानकारी उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक ने दी.
मुंबई में 13 अगस्त को बैठक
संदीप पौंडरिक ने बताया कि पटना में सफल टेक्सटाइल इन्वेस्टर्स मीट के बाद अब मुंबई में 13 अगस्त 2024 को एक और महत्वपूर्ण इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया जा रहा है. इस बैठक में केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. बिहार सरकार की ओर से उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा बिहार टीम का नेतृत्व करेंगे.
विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख निवेशकों को किया गया आमंत्रित
इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बिहार में उद्योग और निवेश के नए अवसरों को बढ़ावा देना है. बिहार सरकार के वरिष्ठ अधिकारी और उद्योग विभाग के प्रमुख प्रतिनिधि भी इस मीट में भाग लेंगे. मीट में विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख निवेशकों को आमंत्रित किया गया है, जिससे वे बिहार में निवेश की संभावनाओं पर विचार-विमर्श कर सकें.
बिहार की आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम
बिहार सरकार की योजना है कि इस मीट के माध्यम से टेक्सटाइल उद्योग को राज्य में और अधिक मजबूत किया जाए और निवेशकों को आकर्षित किया जाए. इस बैठक के दौरान बिहार में चल रही औद्योगिक योजनाओं, सरल निवेश प्रक्रियाओं, और सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही, बिहार में रोजगार के नए अवसर पैदा करने और आर्थिक विकास को गति देने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.
Also Read: बिहार में उद्योग लगाने के लिए 4 रुपये प्रति वर्गफुट में मिल रही जगह, ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
पटना में हुआ था टेक्सटाइल इन्वेस्टर मीट
पटना में 13 अगस्त को आयोजित टेक्सटाइल इन्वेस्टर मीट में 22 निवेशकों ने बिहार में टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश करने में गहरी दिलचस्पी दिखाई है.इसके लिए उन्होंने लेटर ऑफ इंटेंट के जरिए औपचारिक प्रतिबद्धता भी जताई है.इनमें से कुछ निवेशक एक-दो दिन बिहार में रुके और निवेश के लिए फील्ड विजिट भी किया. मीट में टेक्सटाइल इंडस्ट्री के अहम स्टेकहोल्डर्स ने हिस्सा लिया, जिसमें देश-विदेश के 100 से ज्यादा टेक्सटाइल औद्योगिक केंद्र मौजूद थे.अब मुंबई में आयोजित होने वाली यह मीट बिहार की औद्योगिक संभावनाओं को एक नए आयाम तक ले जाने का प्रयास करेगी.