विकास के मानकों पर पंचायतों के परफाॅर्मेंस में बिहार 18वें नंबर पर
पंचायतीराज मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी किये गये पंचायत अंतरण सूचकांक (डीआइ) रिपोर्ट में बिहार टॉप 10 राज्यों में शामिल नहीं है.
केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय की ओर से जारी की गयी डीआइ स्कोर रिपोर्ट संवाददाता, पटना पंचायतीराज मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी किये गये पंचायत अंतरण सूचकांक (डीआइ) रिपोर्ट में बिहार टॉप 10 राज्यों में शामिल नहीं है. बीमारू राज्यों में उत्तर प्रदेश और राजस्थान बेहतर प्रदर्शन कर स्कोर पूरा कर टॉप 10 राज्यों में शुमार हो गये हैं. सर्वोच्च स्थान पर कर्नाटक, जबकि उसके बाद केरल, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, त्रिपुरा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ शामिल हैं. बिहार को 48.24 प्रतिशत अंक मिला है: इन मानकों में बिहार को सिर्फ 48.24 प्रतिशत अंक मिला है और यह 18 वें पायदान पर है. यह नेशनल औसत के बराबर है. पंचायती राज मंत्रालय द्वारा राज्यों के पंचायती राज संस्थाओं के कार्यों के मूल्यांकन को लेकर मानकों को तैयार किया गया है. इसमें विश्लेषण कर यह देखा गया है कि पंचायतों को उनके राज्यों में विभिन्न मानकों पर विकास करने के लिए कितनी शक्ति या अन्य मामलों की जिम्मेदारी दी गयी है. इसको लेकर तैयार किये गये मानकों में फ्रेमवर्क को रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है