बिहार ठंडी उत्तरी-पछुआ हवा की गिरफ्त में

हिमालय की पर्वत शृंखलाओं में हो रही बर्फबारी के असर से बिहार अब चल रही ठंडी उत्तरी-पछुआ हवा की गिरफ्त में है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 1:10 AM

– राज्य के न्यूनतम तापमान में आयी गिरावट, दिन में महसूस हुई कनकनी संवाददाता,पटना हिमालय की पर्वत शृंखलाओं में हो रही बर्फबारी के असर से बिहार अब चल रही ठंडी उत्तरी-पछुआ हवा की गिरफ्त में है. इसकी वजह से रविवार को पूरे राज्य में तेज चटक धूप निकलने के बाद भी गलन भरी ठंड महसूस की गयी. आइएमडी पटना के अनुसार यह इस तरह की ठंड अगले 48 घंटे तक जारी रह सकती है. आइएमडी की तरफ से जारी आधिकारिक पूर्वानुमान के अनुसार 21 जनवरी से रात के तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने के आसार हैं. हालांकि, जनवरीभर ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. हालांकि, सोमवार को तराई वाले क्षेत्र में घना कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान है, जबकि राज्य के शेष क्षेत्रों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाये रहने का पूर्वानुमान है. इधर, रविवार राज्य के अधिकतर जगहों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. इसमें सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस डेहरी में दर्ज किया गया. इसके अलावा जीरादेई और पूसा में सात डिग्री सेल्सियस, किशनगंज और मोतिहारी में 7.5 डिग्री और जमुई में न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इसके अलावा भागलपुर,पूर्णिया, वाल्मीकिनगर, दरभंगा,मधुबनी, गोपालगंज, बक्सर, समतस्तीपुर,वैशाली, बांका,राजगीर और अरवल में न्यूनतम तापमान आठ से दस डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version