नीतीश के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा बिहार : अशोक
ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में अभूतपूर्व विकास हुआ. 2024 तक भारत विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है.
संवाददाता, पटना ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में अभूतपूर्व विकास हुआ. 2024 तक भारत विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो चुका है. वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर और महात्मा गांधी के आर्दशों को मूर्तरूप दिया जा रहा है. मंत्री अशोक चौधरी ने यह बातें दुबई में आयोजित इंडो अरब लीडर्स समिट एंड अवार्ड समारोह में कहीं. इस दौरान उन्होंने गायक कुमार शानु को सम्मानित कर शुभकामनाएं दीं. साथ ही यूएइ एचइ के पूर्व मंत्री डॉ मोहम्मद एस अल किंदी सहित पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात की. इन सभी को मंत्री अशोक चौधरी ने अपनी स्वलिखित पुस्तक ‘बिहार के गांधी नीतीश कुमार’ भेंट की. इस दौरान शारजाह की सलाहकार परिषद के अध्यक्ष अब्दुल्ला अल नुएमी भी मौजूद रहे. समारोह में मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि ‘मेक इन इंडिया,’ ‘डिजिटल इंडिया,’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसे अभियानों ने देश को आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है