टीकाकरण के शतप्रतिशत लक्ष्य की ओर बढ़ रहा बिहार
राज्य में टीकाकरण के शतप्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी 10323 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर सप्ताह में तीन दिनों तक टीकाकरण किया जा रहा है.
राज्य सभी 10,323 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर सप्ताह में तीन दिन टीकाकरण
शशिभूषण कुंवर, पटनाराज्य में टीकाकरण के शतप्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी 10323 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर सप्ताह में तीन दिनों तक टीकाकरण किया जा रहा है. बच्चों और गर्भवती महिलाओं को सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को सभी प्रकार के टीके दिये जा रहे हैं. इसमें बीसीजी का टीका, हेपेटाइटिस-बी, पोलियो , पेंटावैलेंट, रोटावायरस, जेइ, डीपीटी और टेटनस जैसे टीके शामिल हैं.
टीकाकरण (एनएफएचएस तीन,चार व पांच के आंकड़े)
संपूर्ण नियमित टीकाकरणएनएफएचएस- तीन 33 प्रतिशत
एनएफएचएस- चार- 62 प्रतिशत
एनएफएचएस- 71 प्रतिशतबीसीजी टीकाकरण
एनएफएचएस-तीन 65 प्रतिशत एनएफएचएस-चार – 92 प्रतिशतएनएफएचएस- पांच – 96 प्रतिशथ
पोलियो टीकाकरणएनएफएचएस- तीन 82 प्रतिशत
एनएफएचएस- चार – 73 प्रतिशत
एनएफएचएस- पांच – 76 प्रतिशतडीपीटी टीकाकरण
एनएफएचएस- तीन – 46 प्रतिशत एनएफएचएस- चार – 80 प्रतिशतएनएफएचएस- पांच – 85 प्रतिशत
मिजिल्स टीकाकरणएनएफएचएस- तीन – 40 प्रतिशत
एनएफएचएस- चार – 79 प्रतिशत
एनएफएचएस- पांच – 86 प्रतिशतडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है