सीमित संसाधनों में भी बिहार कर रहा तरक्की: श्रवण

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नीति आयोग की रिपोर्ट पर कहा है कि सीमित आर्थिक संसाधनों में भी लगातार बिहार की तरक्की हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 1:08 AM

संवाददाता, पटना ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने नीति आयोग की रिपोर्ट पर कहा है कि सीमित आर्थिक संसाधनों में भी लगातार बिहार की तरक्की हो रही है. जिन क्षेत्रों में बिहार पिछड़ा हुआ है उन क्षेत्रों में राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है. मंत्री श्रवण कुमार ने यह बातें बुधवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इस दौरान भवन निर्माण मंत्री जयंत राज भी मौजूद रहे. इस दौरान ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार से भी बिहार को सहयोग मिल रहा है और आगे भी सतत सहयोग की हमें पूरी उम्मीद है. बिहार विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा. वहीं, वीआइपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर श्रवण कुमार और जयंत राज ने गहरा दुख प्रकट किया. श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं पूरी घटना पर संज्ञान लिया है. घटना में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ बहुत जल्द कठोर कार्रवाई सुनिश्चित होगी. भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राजद के शासनकाल में मुख्यमंत्री आवास से आपराधिक साजिशें रची जाती थीं, जबकि नीतीश सरकार अपराध के खिलाफ जीरो टाॅलरेंस की नीति पर चलती है. उन्होंने कहा कि वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता के हत्यारे को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा. सरकार इस मामले पर बेहद गंभीर और संवेदनशील है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version