सीयूइटी यूजी में आवेदन करने के मामले में बिहार तीसरे व झारखंड चौथे स्थान पर
सीयूइटी यूजी के लिए पिछले साल से करीब डेढ़ लाख कम आवेदन मिले. बिहार से 99,061 व झारखंड से 90,661 स्टूडेंट्स ने सीयूइटी यूजी के लिए आवेदन किया है.
पटना. कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस अंडर ग्रेजुएट (सीयूइटी यूजी) 2024 में इस बार बिहार से काफी आवेदन मिले हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के अनुसार, आवेदन के मामले में बिहार तीसरे और झारखंड चौथे नंबर पर है. बिहार से 99,061 व झारखंड से 90,661 आवेदन मिले हैं. आवेदन के मामले में यूपी टॉप पर है. वहीं, दिल्ली दूसरे स्थान पर है. हालांकि पिछले साल की अपेक्षा इस बार सीयूइटी यूजी में कुल आवेदन की संख्या घट गयी है. देशभर की सेंट्रल यूनिवर्सिटी और अन्य विश्वविद्यालयों में सत्र 2024-25 के अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन के लिए 15 से 31 मई के बीच होने वाली सीयूइटी यूजी के लिए 13.50 लाख छात्रों ने आवेदन किया है, जो पिछले साल के 15 लाख से 10 फीसदी कम है. इस बार छात्रों को 10 की जगह छह पेपर चुनने की अनुमति थी. इसके चलते यह कमी आयी है. हालांकि हर पेपर के लिए छात्रों की संख्या बढ़ गयी है. दिलचस्प यह भी है कि विषय चुनने का ट्रेंड तीन वर्षों से एक जैसा है.
अलग-अलग कोर्स के लिए डीयू पहली पसंद
इस बार भी अंग्रेजी के लिए सबसे ज्यादा 10 लाख से अधिक आवेदन आये हैं, जबकि सामान्य टेस्ट के पेपर के लिए 8.34 लाख से अधिक आवेदन हैं. केमिस्ट्री तीसरे नंबर पर 7.01 लाख व चौथे नंबर पर फिजिक्स का चुनाव 6.72 लाख स्टूडेंट्स ने किया है. यूजी कोर्स के लिए देश में दिल्ली यूनिवर्सिटी देश में सबसे लोकप्रिय यूनिवर्सिटी बनी हुई है. डीयू को इस बार 25 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं. 8.41 लाख आवेदन के साथ बीएचयू दूसरे नंबर पर है.हाइब्रिड मोड में होगी परीक्षा
इस बार सीयूइटी यूजी की परीक्षा हाइब्रिड में होगी. जिन विषयों के लिए डेढ़ लाख से अधिक आवेदन आये हैं, उनके लिए ऑफलाइन पेन-पेपर मोड में परीक्षा होगी. नीट की तरह यह परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी, जबकि कम आवेदन वाले अन्य विषयों की परीक्षा ऑनलाइन होगी. सीयूइटी स्कोर इस बार सभी केंद्रीय विवि समेत 262 यूनिवर्सिटी दाखिले के लिए इस्तेमाल हो सकेगा. पिछले वर्ष इसे स्वीकार करने वाले विवि की संख्या 249 थी. पहले वर्ष केवल 90 थी.जिलावार आवेदन
उत्तर प्रदेश: 3,43,067दिल्ली: 1,44,406बिहार: 99,061
झारखंड: 90,661राजस्थान: 82,633मध्य प्रदेश: 77,091हरियाणा: 75,548
जम्मू-कश्मीर: 57,206केरल: 51,310असम: 48,341श्रेणीवार आवेदन
लड़के: 7,17,111लड़कियां: 6,30,500सामान्य श्रेणी: 5,43,542
ओबीसी: 4,82,455एससी: 1,44,963एसटी: 88,214इडब्ल्यूएस: 88,444
ये टॉप-10 पसंदीदा यूनिवर्सिटी
यूनिवर्सिटी: आवेदन1. दिल्ली यूनिवर्सिटी: 25,96,1062. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी: 8,41,4573. आंबेडकर विवि, लखनऊ: 5,12,5884. एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा: 4,97,206
5. इलाहाबाद विश्वविद्यालय: 4,81,3296. गुरुगोविंद इंद्रप्रस्थ विवि: 3,44,8127. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी: 3,39,4658. गलगोटिया यूनिवर्सिटी: 3,26,644
9. भीमराव यूनिवर्सिटी, दिल्ली: 3,06,39410. जामिया मिलिया इस्लामिया: 2,63,587
अंग्रेजी-जनरल के बाद साइंस पसंद
मुख्य विषय: 2024: 2023अंग्रेजी: 10,07,336: 7,19,878जनरल टेस्ट: 8,34,207: 6,71,574
केमिस्ट्री: 7,01,750: 5,04,496फिजिक्स: 6,72,773: 4,82,239मैथ्स: 4,86,365: 3,79,027हिंदी: 2,07,839: 2,01,439
इकोनॉमिक्स: 2,13,996: 1,86,855बिजनेस स्टडीज: 1,93,252: 1,68,052अकाउंटेंसी: 1,80,795: 1,55,347