Loading election data...

Bihar Weather: बिहार को गुलाबी ठंड का इंतजार, चार साल में इस बार सबसे गर्म रहा मौसम

Bihar Weather: बिहार में नवंबर महीने में भी लोग गर्मी से परेशान हैं. सभी ठंड का इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक मौसम में हो रहे बदलाव की वजह ग्लोबल वार्मिंग है.

By Paritosh Shahi | November 13, 2024 6:41 PM
an image

Bihar Weather: बिहार में नवंबर महीने में भी गुलाबी ठंड का एहसास नहीं हो रहा है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान औसत से ज्यादा बना हुआ है. धूप की वजह से दिन में पसीना हो रहा है. लोग अभी भी फैन और एसी यूज कर रहे हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले चार साल की तुलना में इस बार तापमान अधिक रिकॉर्ड किया गया है. नार्थ-वेस्ट हवा चलने की वजह से राज्य में ठंड की शुरुआत होती है. इस बार यह हवा नहीं चली है इस कारण अभी तक लोग गर्मी से परेशान हो रहे हैं.

चार साल में इस साल का मौसम गर्म रहा

बिहार में जून से सितंबर तक बारिश का महीना माना जाता है. इसके बाद धीरे-धीरे ठंड की दस्तक शुरू हो जाती है. नवंबर के पहले सप्ताह के बाद आम तौर पर इतनी ठंड रहती है कि लोगों को हल्के गर्म कपड़ों की जरूरत पड़े. लेकिन इस साल बदलाव देखा जा रहा है. आइएमडी के मुताबिक पिछले चार साल में इस सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया जा रहा है. बुधवार को दिन में हवा नहीं चली जिस वजह से लोग गर्मी से परेशान दिखे.

क्या होती है गुलाबी ठंड

सर्द ऋतु शुरू होने से पहले पड़ने वाली हल्की ठंड को गुलाबी ठंड कहते हैं. इसी प्रकार सर्द ऋतु समाप्त होने पर जो हल्की ठंड पड़ती है उसे भी गुलाबी ठंड ही कहा जाता है. गुलाबी ठंड शरीर को तो अच्छी लगती है, लेकिन मौसम में परिवर्तन के कारण इस समय बड़ी संख्या में लोग बीमार पड़ते हैं. डॉक्टर्स के मुताबिक ऐसे मौसम में हमें स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए.

पिछले चार साल में 13 नवंबर का तापमान

वर्ष अधिकतम न्यूनतम
2024 31.8 18.8
2023 30.2 16.8
2022 29.8 14.2
2021 29.5 12.4

इसे भी पढ़ें: CM Nitish: बिहार में आने वाली है सरकारी नौकरियों की भरमार, सीएम नीतीश का बड़ा ऐलान

Exit mobile version