16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ISC 12th result : बिहार के 99.75% छात्र पास, स्टेट टॉपर शिवांगी, आस्तिक व प्रियांशी को मिले 99% अंक

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) ने रविवार को आइएससी यानी 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया. इसमें भागलपुर के सेंट जोसफ स्कूल के शिवांगी रानी व आस्तिक दास व माउंट असीसी स्कूल की प्रियांशी घोष ने स्टेट टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है.

काउंसिल फाॅर दी सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) ने रविवार को आइसीएसइ 12वीं का परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार बिहार के 99.75% स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है. लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों के मुकाबले अधिक रहा है. 99.54% छात्रों और 99.87% छात्राओं ने सफलता हासिल की है.

भागलपुर की शिवांगी, आस्तिक व प्रियांशी संयुक्त रूप से स्टेट टॉपर

वहीं, भागलपुर के संत जोसफ की छात्रा शिवांगी रानी, छात्र आस्तिक दास और भागलपुर के ही माउंट एसिसि स्कूल की छात्रा प्रियांशी घोष 99% अंक पाकर संयुक्त से स्टेट टॉपर हुए हैं. मालूम हो कि राज्य के कुल 15 स्कूलों में आइसीएसइ के माध्यम से 12वीं की परीक्षा ली गयी थी. इसमें कुल 1190 छात्रों ने 12 वीं की परीक्षा दी थी.

431 छात्र और 759 छात्राओं ने दी परीक्षा

आइसीएसइ के माध्यम से परीक्षा देने वालों में लड़कों के मुकाबले लड़कियों की संख्या अधिक थी. कुल 1190 स्टूडेंट्स में से छात्राओं की संख्या 759 है, जबकि लड़कों की संख्या मात्र 431 थी. पूरे राज्य में मात्र दो यानी 0.46% छात्र और 0.13% छात्राएं असफल रही है. मालूम हो कि आइसीएसइ की ओर से 12वीं में कुल 49 विषयों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसमें 12 भारतीय भाषाएं, पांच विदेशी भाषाएं और दो क्लासिकल भाषाओं में परीक्षा ली गयी थी.

Also Read: CBSE Topper Bihar : मां की मौत के बाद पिता ने छोड़ा साथ, नानी के घर रहकर श्रीजा बनी बिहार टॉपर
पिछली बार से 0.16% कम रहा रिजल्ट

इस बार का रिजल्ट पिछली बार के मुकाबले 0.16% कम रहा है. पिछली बार 12 वीं का रिजल्ट 99.91% था, जबकि इस बार 99.75% रहा है. वहीं पिछली बार छात्राओं का पास प्रतिशत 99.86% था, जबकि इस बार 99.87% छात्राएं पास हो गयी हैं. इसके अलावा पिछला बार एक भी छात्र असफल नहीं हुए थे. इस बार दो छात्र फेल हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें