बिहार के सरकारी ITI में एडमिशन के लिए 2 मई तक आवेदन, ऑनलाइन फॉर्म यहां भरें, परीक्षा तिथि व शुल्क जानें
बिहार के सरकारी आइटीआइ में 25,464 सीटों पर एडमिशन लिया जायेगा.29 मई को इसकी परीक्षा आयोजित की जाएगी. एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म का डायरेक्ट लिंक व महत्वपूर्ण तिथि जानें...
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आइटीआइसीएटी) 2022 की तिथि जारी कर दी गयी है. प्रवेश परीक्षा 29 मई को राज्य के विभिन्न जिलों में आयोजित की जायेगी. बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने मंगलवार से फॉर्म भरने की प्रक्रिया के लिए लिंक जारी कर दिया है.
ऑनलाइन आवेदन का लिंक और समय
प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स दो मई रात 11:59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. फीस का भुगतान तीन मई तक कर सकते हैं. फॉर्म में सुधार चार से सात मई रात 11:59 बजे तक कर सकते हैं. ऑनलाइन एडमिट कार्ड 17 मई को जारी होगा. परीक्षा 29 मई को आयोजित की जायेगी. स्टूडेंट्स अधिक जानकारी बीसीइसीइबी के वेबसाइट https://bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.
आयु सीमा और आवेदन प्रक्रिया
बोर्ड ने कहा है कि फॉर्म भरते समय आयु सीमा पहली अगस्त 2022 तक न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए, लेकिन मेकैनिकल मोटर व्हीकल और मेकैनिक ट्रैक्टर के लिए उक्त तिथि को न्यूनतम आयु 17 वर्ष होनी चाहिए. रजिस्ट्रेशन के दौरान स्टूडेंट्स को इमेल आइडी और मोबाइल नंबर देना होगा. इमेल आइडी ही यूजर आइडी होगा.
Also Read: आज पंचतत्व में विलीन हो जाएगा बिहार का लाल विशाल, आतंकी हमले में शहादत के बाद मुंगेर स्थित गांव में शोक
फॉर्म भरने के लिए शुल्क
फॉर्म भरने के लिए सामान्य, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स को 750 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कोटि के लिए परीक्षा शुल्क 100 रुपये व विकलांग अभ्यर्थियों के लिए 430 रुपये परीक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है. परीक्षा फॉर्म छह चरणों में भरना होगा. आइटीआइ सीएटी के माध्यम से 25,464 हजार सरकारी आइटीआइ संस्थानों के सीटों पर एडमिशन होगा.
सीटों का निर्धारण
आइटीआइ में अलग-अलग ट्रेड में अलग-अलग सीटों का निर्धारण किया गया है. इसमें सामान्य वर्ग के लिए 10,219, एससी के लिए 4058, एसटी के लिए 294, इबीसी के लिए 4583, बीसी के लिए 3047, आरसीजी के लिए 795 व इडब्ल्यूएस के लिए 2571 सीटें आरक्षित हैं.
महत्वपूर्ण तिथि :
-
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन : पांच अप्रैल से दो मई तक रात 11:59 बजे तक
-
फॉर्म सुधार : चार से सात मई तक
-
एडमिट कार्ड जारी : 17 मई
-
एग्जाम तिथि : 19 मई
-
वेबसाइट : bceceboard.bihar.gov.in
Published By: Thakur Shaktilochan