बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कंपेटिटिव एग्जामिनेशन के द्वारा आयोजित आईटीआई एंट्रेंस टेस्ट पास कर चुके स्टूडेंटस के लिए एक बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि आईटीआई पास कर चुके छात्रों की काउंसलिंग की प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू हो सकती है. हालांकि इसके लिए भी नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. दरअसल, बिहार आईटीआई प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 13 जुलाई 2022 को जारी किया गया था. इसके बाद से परीक्षा पास कर चुके छात्र काउंसलिंग का इंतजार कर रहे थे. सूत्रों की माने तो काउंसलिंग के लिए नोटिफिकेशन इसी सप्ताह के अंत तक जारी किया जाना है.
सूत्रों के मुताबिक इस बार बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कंपेटिटिव एग्जामिनेशन पास कर चूके छात्रा की काउंसलिंग ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में होगी. ऐसा मौजूदा वक्त में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए किया जा रहा है. इसकी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 अगस्त से शुरू होने की संभावना है. रजिस्ट्रेशन शुरू होने के बाद सफल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अलॉटमेंट लेटर जारी किया जाएगा. जिसके बाद स्टूडेंट इंटरव्यू में शामिल हो सकेंगे.
छात्रों को काउंसलिंग से पहले अपने सारे डॉक्यूमेंट्स को सही कर लेना चाहिए. छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों के लिए कागज तैयार रखने की जरूरत है. ऐसे में चेक लिस्ट में देख लें की काउंसलिंग के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी.
जन्म प्रमाण पत्र
आयु प्रमाण पत्र
आईटीआई प्रवेश पत्र
10वीं की मार्कशीट
12वीं की मार्कशीट
आधार कार्ड
वैध आईडी प्रमाण
फोटो
चरित्र प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र (एससी, एसटी, ओबीसी उम्मीदवार)
विकलांगता प्रमाण पत्र (विकलांग उम्मीदवार के लिए)
ITICAT 2022 का मूल प्रवेश पत्र
ITICAT 2022 का रैंक कार्ड
च्वाइंस फिलिंग का प्रिंट आउट
ऑनलाइन भरे हुए आवेदन पत्र का प्रिंट डाउनलोड करें (भाग-ए और भाग-बी (हार्डकॉपी) आईटीआईसीएटी 2022
2 प्रतियों में आवंटन आदेश के साथ डाउनलोड के रूप में सत्यापन पर्ची
पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की छह (6) प्रतियां जो एडमिट कार्ड ITICAT 2022 पर चिपकाई गई थीं
मूल प्रवेश पत्र, मूल मार्कशीट और मैट्रिक या समकक्ष का अनंतिम प्रमाण पत्र
मूल आवासीय प्रमाण पत्र