Bihar News: सीवान और सारण में आफत बना जहरीला पेय पदार्थ, जांच के लिए विशेष टीम पटना से हुई रवाना

Bihar News: सीवान और सारण में जहरीला पेय पदार्थ पीने से कई लोगों की हालत बिगड़ी है जबकि कई लोगों के मौत की चर्चा ग्रामीणों के बीच है. विशेष जांच टीम का गठन किया गया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 16, 2024 12:13 PM
an image

बिहार में जहरीला पेय पदार्थ पीने से सीवान और सारण जिले में मौत की सूचना है. सिवान के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में लोगों की तबीयत बिगड़ी जबकि कई लोगों की मौत का दावा ग्रामीण कर रहे हैं. वहीं सारण जिले के मशरक में भी जहरीला पेय पदार्थ पीने से एक व्यक्ति के मौत की सूचना है. तीन लोगों की हालत यहां भी गंभीर बतायी जा रही है. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है.

सारण में एक व्यक्ति की मौत की चर्चा, कई लोगों की हालत गंभीर

सारण जिले के मशरक अंतर्गत इब्राहिमपुर में जहरीला पेय पदार्थ पीने से एक व्यक्ति की मौत की चर्चा ग्रामीणों के बीच है. स्थानीय लोगों की तानें तो करीब तीन लोगों की हालत बिगड़ी हुई है और सदर अस्पताल में उन्हें गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. इधर, जहरीला पेय पदार्थ पीने की चर्चा लोगों के बीच है. सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में भी खलबली मच गयी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और मामले की जांच की जा रही है.

ALSO READ: Bihar: सीवान में कई लोगों की मौत की आशंका, जहरीला पेय पदार्थ पीने से कई लोगों की हालत गंभीर

छपरा एसडीपीओ बोले…

एसडीपीओ सदर छपरा राज किशोर सिंह ने कहा कि अस्पताल में कुछ लोगों का इलाज चल रहा है. इन्होंने बताया कि बीती रात को तीन लोगों ने मिलकर नशीला पेय पदार्थ का सेवन किया था. इनके चचेरे भाई ने ही नशीला पदार्थ उन्हें दिया था. एसडीपीओ ने कहा कि नशा का सेवन करने के बाद इन सबकी तबीयत बिगड़ी है. फिलहाल ये खतरे से बाहर हैं. एक व्यक्ति की मौत की सूचना पर उन्होंने कहा कि इसका सत्यापन किया जा रहा है.

सीवान में कई लोगों की मौत

सीवान में भी कई लोगों की मौत की चर्चा है. लोगों की मानें तो करीब 6 से अधिक लोगों की जान गयी है जबकि कई लोगों की हालत गंभीर है जिनका इलाज अलग-अलग अस्पताल में कराया जा रहा है. बताया जा रहा है कि भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में ये घटना घटी है. चर्चा है कि जहरीला पेय पदार्थ पीने के बाद कई लोगों की हालत बिगड़ने लगी. इनमें कई लोगों की मौत की अपुष्ट जानकारी सामने आयी है जबकि कई लोग अस्पताल में भर्ती है.

विशेष जांच टीम का गठन

सीवान की इस घटना के सामने आते ही पुलिस व प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची. एसडीपीओ महाराजगंज मौके पर ही कैंप कर रहे हैं. गांव में बड़ी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गयी है. मंगलवार की देर रात की यह घटना बतायी जा रही है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और अभी इसपर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. वहीं मद्य निषेध ईकाई पटना, के द्वारा इस मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. अपर पुलिस अधीक्षक, मद्य निषेध के नेतृत्व में विशेष जांच टीम का गठन किया गया है जो मौके के लिए रवाना हो चुकी है.

Exit mobile version