मोबाइल पर रियल टाइम में देखी जा सकेगी बिहार के जेलों की स्थिति, GIS मैपिंग का काम पूरा
गृह विभाग ने विवादित भूमि को भी जीआइएस मैपिंग से जोड़ने का निर्देश पुलिस मुख्यालय को दिया है. इसके लिए भू-समाधान पोर्टल पर सामान्य, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील भूमि विवाद को अलग-अलग रंगों से चिह्नित करने को कहा गया है.
बिहार के सभी जेल और अग्निशमन कार्यालयों को जल्द ही कंप्यूटर या मोबाइल में मात्र एक क्लिक पर देखा जा सकेगा. इनकी जीआइएस (भौगोलिक सूचना तंत्र) मैपिंग का काम पूरा कर लिया गया है. स्कूल, अस्पताल, थाना सहित अन्य संस्थानों की मैपिंग पूरी होते ही लोग गूगल मैप पर रियल टाइम में इनकी स्थिति को देख व समझ सकेंगे. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद की अध्यक्षता में पिछले दिनों आधुनिकीकरण से जुड़े काम की हुई समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने जेल और अग्निशमन कार्यालयों की जीआइएस मैपिंग पूरी होने की जानकारी दी.
विभाग ने एडीजी आधुनिकीकरण को निर्देश दिया कि हर सप्ताह पुलिस मुख्यालय में होने वाली समीक्षा बैठक में जीआइएस मैपिंग के काम की जिलावार समीक्षा की जाये. इसमें सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को प्राथमिकता के अनुसार जीआइएस मैपिंग से जुड़ा काम करने को कहा जाये. इसके अलावा जीआइएस मैपिंग में लोकेशन, लैंडलाइन एवं मोबाइल नंबर डालने की भी व्यवस्था की जाये.
विवादित भूमि भी जीआइएस मैपिंग से जोड़ें
गृह विभाग ने विवादित भूमि को भी जीआइएस मैपिंग से जोड़ने का निर्देश पुलिस मुख्यालय को दिया है. इसके लिए भू-समाधान पोर्टल पर सामान्य, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील भूमि विवाद को अलग-अलग रंगों से चिह्नित करने को कहा गया है. जीआइएस मैपिंग से जुड़ने पर इन विवादित स्थलों पर पहुंचने में आसानी होगी. इसके साथ ही जिन थाना, अंचल, अनुमंडल व जिलास्तर पर बैठक आयोजित नहीं की गयी है, वहां के डीएम व एसपी को पत्राचार कर इसे नियमित करने का निर्देश दिया गया है. भू-समाधान पोर्टल पर भूमि विवाद से जुड़े मामलों के निराकरण की लगातार मानीटरिंग करने का निर्देश भी पुलिस व प्रशासनिक अफसरों को दिया गया है.
निर्भया फंड से खरीदे जाएंगे दो-दो वाहन
गृह विभाग ने समीक्षा बैठक के बाद एडीजी कमजोर वर्ग को राज्य के सभी महिला थानों के लिए निर्भया फंड से दो-दो वाहनों की खरीद का निर्देश दिया. महिला थानों के रखरखाव व साफ-सफाई पर भी ध्यान देने को कहा गया. इस पर खर्च होने वाली राशि बिहार पुलिस भवन निर्माण विभाग से दी जायेगी.
यह है जीआइएस मैपिंग
जीआइएस एक कंप्यूटर बेस्ड सिस्टम है जो धरती की सतह पर विभिन्न तरह के डाटा को कैप्चरिंग, स्टोरिंग, चेकिंग करने के बाद डिस्प्ले करता है. जीआइएस एक ही मैप में विभिन्न तरह का डाटा दिखाता है. यह मैप चीजों को देखने, समझने और विश्लेषण करने में सक्षम बनाता है. इससे ग्राउंड लेवल चीजों को देखने जैसा अनुभव मिलता है. मैप डाटा लेयर में होता है. जिस लेयर पर क्लिक करेंगे उसको हाइलाइट करके दिखायेगा.