Bihar: विशेष राज्य के दर्जे पर जदयू को मिला लोजपा का साथ, चिराग पासवान की पार्टी ने क्लियर किया स्टैंड
Bihar: विशेष राज्य के दर्जे पर जदयू को लोजपा का साथ मिल गया है. चिराग पासवान की पार्टी ने इस मांग पर अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है.
Bihar: पटना. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के लिए जदयू वर्षों से प्रयासरत है. केंद्र में नयी सरकार बनने के साथ ही यह मामला एक बार फिर चर्चा में है. नयी सरकार में नीतीश कुमार का रुतबा बढ़ने से उम्मीद की जा रही है कि जदयू की इस मांग पर सरकार विचार कर सकती है. इधर, लोजपा ने इस मांग पर जदयू का समर्थन किया है. चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (आर) ने भी अपना रुख साफ कर दिया है. दिल्ली में पत्रकारों से बात करते हुए नवनिर्वाचित सांसद वीणा देवी ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, इसके समर्थन में सभी लोग रहेंगे. हम लोग बिहार की भलाई चाहेंगे, क्योंकि बिहार के रहने वाले हैं.
चिराग पासवान ने की संसदीय दल की बैठक
वीणा देवी ने यह बयान संसदीय दल की बैठक से पहले दिया है. हालांकि उन्होंने साफ कहा कि उनकी पार्टी बिना शर्त सरकार को समर्थन दे रही है. सरकार से उनकी कोई मांग नहीं है. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान जो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, वो सब कर रहे हैं और देख रहे हैं. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) संसदीय दल की बैठक पार्टी प्रमुख चिराग पासवान के नेतृत्व में दिल्ली में उनके आवास पर हुई. इस बैठक में पांचों सांसद मौजूद रहे. बैठक के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सभी नवनिर्वाचित सांसदों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को संसदीय दल का नेता चुना.
Also Read: Bihar Results: शांभवी चौधरी ने दर्ज की बड़ी जीत, बनी सबसे युवा महिला सांसद
सरकार बनने से पहले विशेष राज्य के दर्जे की मांग शुरू
नीतीश कुमार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले इसके लिए वर्षों से मांग हो रहे हैं. गुरुवार को जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने भी इसका समर्थन किया था. तेजस्वी यादव ने भी कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले. आरजेडी नेता और बक्सर से नवनिर्वाचित सांसद सुधाकर सिंह ने भी कहा है कि विशेष राज्य का दर्जे और विशेष पैकेज ये दो मुद्दें पूरे होंगे, तभी जेडीयू को सरकार में शामिल होना चाहिए. अब चिराग पासवान की पार्टी ने भी इस मुद्दे पर अपना स्टैंड साफ कर दिया है. ऐसे में एक बार फिर ये मांग चर्चा में आ गयी है.