Bihar: स्पेशल स्टेट का दर्जा मांगकर थक चुके, अब करेंगे विशेष सहायता की मांग, मंत्री विजेंद्र यादव का बयान
Bihar Special State News: विजेंद्र यादव ने कहा कि हम लोग काफी समय से केंद्र सरकार से विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार हमारी मांग को सुन नहीं रही है. उन्होंने कहा कि अब स्पेशल सहयोग की मांग करेंगे
बिहार सरकार में मंंत्री विजेंद्र यादव ने बिहार के विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर बड़ा बयान दिया है. योजना पर्षद की बैठक के बाद विजेंद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार से स्पेशल स्टेट का दर्जा मांगकर थक चुके हैं. अब सरकार से स्पेशल सहयोग की मांग की जाएगी.
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए विजेंद्र यादव ने कहा कि हम लोग काफी समय से केंद्र सरकार से विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार हमारी मांग को सुन नहीं रही है. उन्होंने कहा कि अब स्पेशल सहयोग की मांग करेंगे, जिससे विकास की रफ्तार पकड़े.
नीति आयोग की रिपोर्ट पर उठाया सवाल- नीतीश सरकार के मंत्री विजेंद्र यादव ने नीति आयोग की रिपोर्ट पर सवाल उठाया है. विजेंद्र यादव ने कहा कि नीति आयोग ने रिपोर्ट को लेकर कभी सरकार से चर्चा नहीं की. बिहार के विकास को नीति आयोग की ओर से सही तरीके से पेश नहीं किया गया है, यह बिहार के साथ अन्याय है.
Also Read: भारतमाला परियोजना का दूसरा चरण: बिहार के डेढ़ दर्जन जिलों काे मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
पिछले महीने नीति आयोग की ओर से सतत विकास लक्ष्य साल 2020-21 जारी किया गया था, जिसमें बिहार को सबसे निचले पायदान पर रखा गया. बिहार को नीति आयोग की रिपोर्ट में 52 अंक मिले हैं.
बताते चलें कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग पुरानी है. मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान सबसे पहले इसकी मांग की गई थी. वहीं इसको लेकर कई तरह का अभियान चलाया जा चुका है.