जदयू सांसद वैद्यनाथ प्रसाद महतो का निधन, सीएम नीतीश एवं स्पीकर ने जतायी गहरी शोक संवेदना

Bihar JDU MP Baidyanath Mahato, जदयू के सांसद वैद्यनाथ प्रसाद महतो

By Samir Kumar | February 28, 2020 10:34 PM

बेतिया : वाल्मीकिनगर से जदयू के सांसद वैद्यनाथ प्रसाद महतो का शुक्रवार की शाम निधन हो गया. बीते दिनों सांस लेने में तकलीफ को लेकर उन्हें दिल्ली के आयुर्विज्ञान संस्थान में दाखिल कराया गया था. पार्टी के प्रदेश महासचिव व लौरिया के पूर्व विधायक प्रदीप सिंह ने इसकी पुष्टि की. प्रदीप सिंह ने बताया कि शाम करीब 6:30 बजे सांसद स्वर्गीय महतो ने अंतिम सांस ली. प्रदेश महासचिव श्री सिंह ने बताया करीब तीन दिन पहले उनकी हालत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स के आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट)में लाइफ स्पोर्ट्स सिस्टम पर रखा गया था.

उल्लेखनीय है कि जिला सहकारिता बैंक में कैशियर के रूप में अपना कैरियर शुरू करने वाले स्वर्गीय महतो नौतन विधान सभा क्षेत्र से विधायक रहते नीतीश कुमार के पहले मुख्यमंत्रित्व काल में सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री बने. इसके बाद 2009, 2014 व 2019 में वाल्मीकिनगर से सांसद का चुनाव लड़ा. लेकिन, 2014 के चुनाव में भाजपा व जदयू का गठबंधन टूट जाने के दौरान उन्हें भाजपा प्रत्याशी सतीश चंद्र दुबे के हाथों पराजय का मुंह देखना पड़ा था.

मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि बैद्यनाथ प्रसाद महतो अपने संसदीय क्षेत्र में लोकप्रिय थे. सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी अभिरुचि थी. उन्होंने बिहार सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारियों का भी कुशलतापूर्वक निर्वहन किया. वे 2009 और 2019 में वाल्मीकिनगर से सांसद निर्वाचित किये गये. अपने आदर्शों की बदौलत सार्वजनिक जीवन में उच्च स्थान प्राप्त किया. उन्होंने अपने व्यक्तित्व की बदौलत समाज के सभी वर्गों का आदर और सम्मान प्राप्त किया. उनके साथ लंबे समय से राजनीतिक रिश्ता था. वे विश्वस्त सहयोगी थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि बैद्यनाथ प्रसाद महतो के निधन से व्यक्तिगत रूप से मर्माहत हूं.

Next Article

Exit mobile version