23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: जदयू करेगा चुनाव की समीक्षा, 29 को दिल्ली में होगी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक

Bihar: पटना. लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब जदयू उसके नतीजों की समीक्षा करेगा. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने 29 जून को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक बुलाई है.

Bihar: पटना. लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब सभी दल नतीजों की समीक्षा कर रहे हैं. जदयू ने भी लोकसभा चुनाव में अपने प्रदर्शन को लेकर समीक्षा करने का फैसला किया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने 29 जून को दिल्ली में बैठक बुलाई है. इस बैठक में नतीजों की समीक्षा समेत कई मुद्दों पर गहन मंथन होने की बात कही जा रही है. इस दौरान चुनाव परिणाम पर मंथन, आगामी विधानसभा चुनाव समेत कई बिंदुओं पर चर्चा होगी. जदयू कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पास कर सकती है. केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने और एनडीए में मजबूत घटक दल के रूप में सामने आने के बाद जदयू बिहार के लिए विशेष पैकेज की मांग कर सकता है.

सभी बड़े नेता होंगे शामिल

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है, जो काफी अहम मानी जा रही है. जेडीयू के तरफ से 29 जून को दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में जदयू कोटे से केंद्र में मंत्री बने राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह और राज्यमंत्री बनें रामनाथ ठाकुर भी शामिल होंगे. इसके अलावा इस मीटिंग की अध्यक्षता खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के सीएम नीतीश कुमार करेंगे. इस बैठक में पार्टी नयी सरकार के साथ अपने संबंधों पर विचार करेगी, साथ ही राज्य में होनेवाले उपचुनाव को लेकर भी बैठक में चर्चा होने की उम्मीद है.

Also Read: Bihar Weather: जल्द बदलेगा मौसम, ला-नीना के प्रभाव से बिहार में होगी झमाझम बारिश

संगठन को मजबूत करने में जुटा जदयू

लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई सरकार बन गई है. लेकिन, इस बार की सरकार में भाजपा अकेले बहुमत लाने से काफी पीछे रह गई है. लिहाजा उसे अपने सहयोगियों पर निर्भर होना पड़ रहा है. दूसरी तरफ भाजपा के सहयोगियों की ताकत बढ़ी है, लिहाजा अब वह अपने संगठन को मजबूती देखने के लिए बैठकों का दौर शुरू करने जा रहे है. इसी क्रम में जदयू ने दिल्ली में पार्टी की बैठक बुलाई है. लोकसभा चुनाव में जेडीयू ने 16 में से 12 सीटों पर जीत दर्ज की है. एनडीए में जेडीयू 16 लोकसभा सीटों पर चुनाव मैदान में थी जिसमें 12 सीटों पर पार्टी को बहुमत हासिल हुआ है. गठबंधन के अंदर यह एक मजबूत सहयोगी के रूप में अपनी भूमिका निभा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें