आयकर जमा नहीं करने वाले श्रमिकों के खाते में 7500 रुपये भेजे सरकार : देवाशीष
पटना : बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन (बीएसएसआर) ने आयकर जमा नहीं करने वाले श्रमिकों को 7500 रुपये प्रति माह खाते में दिये जाने की मांग राज्य सरकार से की है. मंगलवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए यूनियन के महामंत्री देवाशीष राय ने कहा कि सरकार द्वारा दिये गये सलाह व निर्देश के बावजूद वेतन […]
पटना : बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन (बीएसएसआर) ने आयकर जमा नहीं करने वाले श्रमिकों को 7500 रुपये प्रति माह खाते में दिये जाने की मांग राज्य सरकार से की है. मंगलवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए यूनियन के महामंत्री देवाशीष राय ने कहा कि सरकार द्वारा दिये गये सलाह व निर्देश के बावजूद वेतन में कटौती व छंटनी की कार्रवाई की जा रही है. सेल्स टार्गेट के नाम पर सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स का उत्पीड़न किया जा रहा है. फर्जी पास बना कर विक्रय प्रतिनिधियों को बाजार में भेजा जा रहा है. ऐसे प्रबंधन तथा नियोक्ताओं के खिलाफ राज्य सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कारखाना अधिनियम में संशोधन को भी वापस लेने की मांग की, जिसमें काम की अवधि आठ से बढ़ा कर 12 घंटे कर दी गयी है.