Bihar Job: बिहार के इस विभाग में आएगी बंपर बहाली, जानिए किस-किस पद पर होगी भर्ती…

Bihar Job: बिहार में पहली बार खेल विभाग बना है. इसके लिए 466 अतिरिक्त पदों का सृजन किया गया है. इसमें खेल प्रबंधक से लेकर कार्यालय परिचारी तक का पद है. जल्द ही इन पदों पर बहाली होगा.

By Anand Shekhar | October 5, 2024 3:56 PM
an image

Bihar Job: बिहार में खेल का इकोसिस्टम विकसित करने के लिए राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए राज्य सरकार ने पहली बार अलग से खेल विभाग भी विकसित किया है. इस विभाग के लिए अब नए पद का सृजन किया जा रहा है ताकि विभाग को आवंटित कार्यों के संपादन और संचालन हो सके. जिसके तहत 466 नए अतिरिक्त पदों का सृजन किया गया है. इसमें प्रबंधक से लेकर कार्यालय परिचारी तक के पद शामिल हैं. ज ह ई पदों पर भर्ती की जाएगी.

पहली बार खेल विभाग में होगी भर्ती

यह पहला मौका होगा जब खेल विभाग में इतने बड़े पैमाने पर बहाली की जाएगी. चूंकि खेल पहले कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के अंतर्गत था. विभाग के खेल से संबंधित गतिविधियां छात्र एवं युवा कल्याण निदेशालय और इसके क्षेत्रीय कार्यालयों में द्वारा संपादित किये जाते थे. इसलिये छात्र एवं युवा कल्याण निदेशालय और इसके क्षेत्रीय कार्यालयों में पहले से सृजित पदों को खेल विभाग में समाहित कर दिया गया है. साथ ही खेल विभाग के जिला (क्षेत्रीय) स्तर पर विभिन्न कोटि के 466 (चार सौ छियासठ) अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दी गयी है.

प्रबंधक से लेकर कार्यालय परिचारी तक के पद

इस नई व्यवस्था के तहत खेल विभाग में खेल प्रबंधक से लेकर कार्यालय परिचारी तक के पद का सृजन किया गया है. जिसमें खेल प्रबंधक, वरिष्ठ खेल पदाधिकारी, क्रीड़ा प्रशिक्षक, उच्च और निम्न वर्गीय लिपिक, और कार्यालय परिचारियों के पदों की बहाली शामिल है. इसके जरिए राज्य में खेल गतिविधियों के सुचारू संचालन और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा. इस नई बहाली से राज्य में खेल गतिविधियों को और गति मिलेगी, जिससे न केवल खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मिलेगा बल्कि खेल विभाग के संचालन में भी सुधार मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: Stock price : कुर्क हो गई शिल्पा शेट्टी के निवेश वाली कंपनी की संपत्ति, 5% तक टूट गया

इन पदों का किया गया सृजन

पद का नामसृजित पदों की संख्या
प्रबंधक01
बरीय खेल पदाधिकारी02
क्रीड़ा प्रशिक्षक345
उच्च वर्गीय लिपिक43
निम्न वर्गीय लिपिक28
कार्यालय परिचारी47
कुल466

इस वीडियो को भी देखें: अमेठी हत्याकांड में एनकाउंटर

Exit mobile version