पटना: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार गृह रक्षा वाहिनी में सिपाही के 551 पदों पर नियुक्ति करने जा रहा है. इस सीधी नियुक्ति के लिए तीन जुलाई से तीन अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन लिये जायेंगे. ‘सिपाही’ के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट (10+2) है. मौलवी- शास्त्री प्रमाणपत्र धारक भी आवेदन कर सकते हैं.
100 अंकों की लिखित परीक्षा होगी. लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक परीक्षा होगी. शारीरिक दक्षता परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी. इसमें दौड़, गोला फेंक और ऊंची कूद की स्पर्धाएं होंगी. सभी स्पर्धाओं में सफल होना अनिवार्य होगा. इसी के आधार पर अंतिम मेधा सूची बनेगी.
पटना : दारोगा के 2064, परिचारी (सार्जेंट) के 215, सहायक अधीक्षक कारा के 125 व सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) के 42 पदों के लिए 23 अगस्त को मुख्य लिखित परीक्षा होगी. बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए पटना के डीएम को पत्र लिखकर स्कूल- कालेजों का ब्योरा मांगा गया है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya