13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Job News: पटना IIT के छात्र को 47 लाख का पैकेज, वर्चुअल मोड में हुए कैंपस प्लेसमेंट में कई छात्रों को मिला लाखों का ऑफर

आइआइटी पटना में बीटेक के एक छात्र को डीइ शॉ इंडिया सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड से 47 लाख रुपये सलाना पैकेज का ऑफर मिला है. 2021 पासिंग बैच के लिए आइआइटी पटना में चल रहे प्लेसमेंट सीजन के लिए यह अब तक का सबसे अधिक घरेलू ऑफर है. इसके अलावा आइआइटी पटना से छह छात्रों को लाखों का पैकेज मिला है. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में अमेजन से 31.97 लाख. माइक्रोसॉफ्ट ने 43.50 लाख रुपये का पैकेज एक बीटेक छात्र को ऑफर किया गया है.

आइआइटी पटना में बीटेक के एक छात्र को डीइ शॉ इंडिया सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड से 47 लाख रुपये सलाना पैकेज का ऑफर मिला है. 2021 पासिंग बैच के लिए आइआइटी पटना में चल रहे प्लेसमेंट सीजन के लिए यह अब तक का सबसे अधिक घरेलू ऑफर है. इसके अलावा आइआइटी पटना से छह छात्रों को लाखों का पैकेज मिला है. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में अमेजन से 31.97 लाख. माइक्रोसॉफ्ट ने 43.50 लाख रुपये का पैकेज एक बीटेक छात्र को ऑफर किया गया है.

इसके अलावा चार छात्रों को को-आर्डिनेशन इनोवेशन लैब द्वारा 33.50 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया गया है और तीन छात्रों को गेम्स क्राफ्ट द्वारा 32 लाख का पैकेज ऑफर किया गया है. छह छात्रों को इंटर्नशिप की पेशकश मिली है और एक छात्र ने पूर्णकालिक रूप से गूगल इंडिया से प्रस्ताव किया है.

आइटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, कोर, रिसर्च एंड डेवलपमेंट, कंसल्टिंग, फाइनेंस और एनालिटिक्स ऐसे प्रमुख डोमेन हैं, जहां छात्रों को नौकरी दी जाती है. इस चल रहे प्लेसमेंट सीजन में जिन प्रमुख रिक्रूटर्स ने ऑफर दिये हैं, वे हैं गोल्ड मैन सैक्स, डीई शॉ, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एक्सेंचर, ऑप्टम, टोप्प, जगुआर लैंड रोवर, अमेजन, इरागकैप्टल, एल एंड टी कंस्ट्रक्शन, विप्रो, एलटीआई, जिओ प्लेटफॉर्म लिमिटेड और टीसीएस रिसर्च एंड टीसीएस ने जॉब ऑफर दिया.

Also Read: नए साल में टोल प्लाजा पर होगी नयी व्यवस्था, फास्टैग के भी बदलेंगे नियम, जानें क्या होगा बदलाव…

इस चरण के दौरान आइआइटी पटना में एक प्लेसमेंट प्रक्रिया, अब तक पंजीकृत बी-टेक का 40% छात्रों को रखा गया है. संस्थान के अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट सीजन अभी भी संस्थान में प्रयासरत है. हमें उम्मीद है कि आइआइटी पटना से इस तरह के उत्कृष्ट प्लेसमेंट आयेंगे. इसके अलावा हम आशावादी हैं कि आइआइटी पटना में अगले चरण के प्लेसमेंट के लिए इसी तरह का रुझान जारी रहेगा.

Posted by: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें